Tuesday, 31 January 2023

कांग्रेस के 'हाथ से हाथ जोड़ो' कार्यक्रम से मुक्ति चाहते हैं पूर्व विधायक, संगठन प्रभारी पर जताई नाराजगी

Former MLA wants freedom from 'Hath se hath jodo' program: रीवा। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 7 सितंबर को निकली भारत जोड़ो यात्रा कन्या कुमारी से चल कर कश्मीर के श्रीनगर स्थित लाल चौक में रविवार को समाप्त हो गई। इस बीच उन्होने लगभग साढ़े तीन हजार किलोमीटर का पैदल सफर तय किया। परंतु रीवा कांग्रेस के सिपाही हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाने के बजाया कही स्तीफा दे रहे तो कहीं संगठन प्रभारी को मैसेज कर नाराजगी व्यक्त करते हुये उक्त अभियान से मुक्ति मांग रहे। हाल ही में कांग्रेस ग्रुप से निकल कर एक मैसेज वायरल हुआ जो पूर्व विधायक डॉ. आईएमपी वर्मा का बताया जा रहा है। जिन्होने बिना नाम का उल्लेख करते हुये रीवा के जिम्मेवाद पदाधिकारी से अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुये स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया है कि मैं हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम से मुक्त होना चाहता हूं। मेरा वसूल है कि जो भी काम करो ठीक से करो अन्यथा न करो। मैं अनुगृहित होऊंगा आप मुझे ब्लाक गढ़ विधानसभा से मनगवां जिला रीवा के प्रभारी पद से मुक्त कर दें। दरअसल यह बात उस समय सामने आई जब पूर्व विधायक डॉ. आईएमपी वर्मा ने विधानसभा मनगवां के गढ़ ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में लगातार प्रयास करने के बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। बताया जाता है कि गढ़ ब्लाक अध्यक्ष का पद खाली है जिसके लिए प्रकाश नारायण चतुर्वेदी को बीते वर्ष से आश्वासन दिया जा रहा है। पूर्व विधायक डॉ. आईएमपी वर्मा भी लगातार  वरिष्ठ नेताओं से प्रकाश नारायण चतुर्वेदी को ब्लाक अध्यक्ष बनाये जाने के पक्ष में बात रखते चले आ रहे हैं।  लेकिन उनको जिम्मेदार नेताओं से लगातार आश्वासन का झुनझुना थमाया जा रहा है। 

इसे भी देखें : महिला ने आधी रात सोते समय पति पर उड़ेला खौलता हुआ तेल, पति बुरी तरह से झुलसा, गंभीर हालत में भर्ती

क्या लिखा है कांग्रेस ग्रुप के मैसेज मेंं...

कांग्रेस ग्रुप से बाहर निकले मैसेज पर पूर्व विधायक डॉ. आईएमपी वर्मा ने लिखा है कि मैने प्रतीक्षारत अध्यक्ष के साथ तीन दिन में छह मतदान केंद्रो में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम संपन्न करा दिया। आज भी दो मतदान केंद्र पर जाने का है। आपसे बात करना चाहता था बात नहीं हो पाई, आप रीवा आये हैं। मुझे भरोसा है कि विधानसभा गढ़ के ब्लाक अध्यक्ष का नियुक्त पत्र जरुर लाये होंगे, यदि ऐसा है तो संबंधित को भेज दीजिये। यदि नहीं लाये हो तो मुझे मजबूरन कार्यक्रम बंद करना पड़ेगा। विगत डेढ़  दो साल से एक ही उत्तर सुनने को मिलता है कि दो चार दिन में आदेश जारी हो जायेगा। आप से मेरी जब बात हुई यही आश्वासन मिला परंतु आदेश जारी न हो सका। अब प्रकाश नारायण चतुर्वेदी भी हताश हो गये हैं। उन्होने असमर्थता व्यक्त किया है अपना पैसा लगाने के लिए। ऐसी परिस्थितियों में आगे कार्यक्रम जारी रखना संभव नहीं होगा। यदि आप किसी अन्य को बनाना चाहते हैं तो बना दीजिये। बिना ब्लाक अध्यक्ष एवं कमेटी कार्यक्रम नही चलाया जा सकता। अत: मैं हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम से मुक्त होना चाहता हूं। मेरा वसूल है जो भी काम करो ठीक से करो अन्यथा न करो। मैं अनुगृहीत होऊंगा आप मुझे ब्लाक गढ़ विधानसभा जिला रीवा के प्रभारी पदसे मुक्त कर देंगे।

No comments:

Post a Comment