इसे भी देखें: Rewa News: तराई अंचल में अवैध रेत उत्खनन पर दो एफआइआर, दो मशीनें जब्त कर की गईं नष्ट
एसजीएमएच रीवा रेफर
नईगढ़ी पुलिस के मुताबिक रविवार-सोमवार की दरमियानी रात यह वारदात हुई। रमेश साकेत पुत्र सजल साकेत 40 वर्ष निवासी भीर के ऊपर उसकी पत्नी ने खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया। जिसके बाद गंभीर हालत में उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है। पहले परिजन घायल को नईगढ़ी स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गये थे जहां से एसजीएमएच रीवा रेफर कर दिया गया। एसजीएमएच के बर्न यूनिट में घायल का इलाज चल रहा है।पति-पत्नी में हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि रविवार को किसी बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। जिसके चलते आक्रोशत पत्नी ने आधी रात को सोते समय पति की जान लेने की कोशिश की। और उस पर खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया।
No comments
Post a Comment