लोकप्रियता के चलते बीजेपी ने बनाया था वडोदरा से उम्मीदवार
The daughters of 'Sita' of Ramayana are not less than their mother in beauty: रामानंद सागर ने अपने लोकप्रिय टीवी सीरियल रामायण से घर-घर में भक्ति और आस्था की अलख जा दी थी। इस सीरियल ले अपनी लोकप्रियता को लेकर कई रिकॉर्ड कायम किये हैं। इस सीरियल में निभाये गए पात्र कालजई हो गये हैं। आज भी लोगों के मन में उनकी छवि है। कुछ किरदार तो ऐसे भी हैं जिनकी पूजा तक होने लगी थी। ऐसा ही एक किरदार था मां सीता का, जिसे दीपिका चिखलिया ने निभाया था। जिसके बाद दीपिका को लोग देवी मानने लगे थे। सीरियल में उनके बेहतरनी अभिनय को लेकर आज भी उनकी खूब तारीफ होती है। दीपिका अब 57 साल की हो चुकीं है, लेकिन आज भी वह बेहद खूबसूरत हैं। उनकी दो बेटियां भी हैं, जो खूबसूरती में मां से कम नहीं हैं। दीपिका अक्सर अपने पति और बेटियों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है।ंदीपिका ने शेयर की लव लाइफ
दीपिका चिखलिया ने 23 नवंबर 1991 को बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी की थी। दीपिका ने लवमैरिज की थी। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुये अपने पति हेमंत से मुलाकात और लव लाइफ के बारे में बताया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि हेमंत से उनकी मुलाकात शूटिंग के दौरान हुई थी। लेकिन इसके बाद फिर लंबे समय तक दोनों की मुलाकात नहीं हुई। वर्षों बाद जब दोनों की फिर से मुलाकात हुई तो दोस्ती हो गई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के 32 बाद भी उनके रिश्ते में वही ताजगी और मोहब्बत नजर आता है।18 साल की उम्र में निभाया था मां सीता का रोल
दीपिका की दो खूबसूतर बेटियां हैं। जिनका नाम जूही और निधि हैं, एक बेटी तो बिल्कुल मां की तरह ही दिखती है। निधि मेकअप आर्टिस्ट हैं। दीपिका ने जब अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी जब उनकी उम्र महज 14 साल थी। रामायण में मां सीता का रोल निभाने के दौरान उनकी उम्र 18 साल थी। इस सीरियल के बाद उनकी लोकप्रियता को देखते हुये बीजेपी ने साल 1991 में उन्हें वडोदरा लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था, उन्होंने यह चुनाव जीता भी था। इसी दौरान उन्होंने हेमंत टोपीवाला से शादी भी की थी।
No comments:
Post a Comment