Vadh starring Sanjay Mishra and Neena Gupta to release on OTT: दिग्गज कलाकार संजय मिश्रा और नीना गुप्ता ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने को तैयार हैं। 3 फरवरी से अपनी फिल्म 'वध' के जरिये एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करते हुये नजर आ रहे हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें मर्डर मिस्ट्री फिल्मों का बहुत शौक होता है। ऐसे लोगों के लिए 3 फरवरी को ओटीटी प्लेफॉर्म पर 'वध' के रूप में एक बेहतरीन फिल्म मिलने जा रही है। संजय मिश्रा और नीना गुप्ता अभिनीत मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'वध' ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता अभिनीत यह फिल्म 'वध' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 3 फरवरी को रिलीज की गई। जसपाल सिंह संधू और राजीव बर्नवाल द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'वध' में नीना गुप्ता और संजय मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा इस फिल्म में सौरभ सचदेवा, मानव विज, दिवाकर कुमार, उमेश कौशिक और तान्या लाल जैसे कलाकारों ने अपना अभिनय इस फिल्में दिखाया है। अब ये देखना यह है कि इस फिल्म को ओटीटी पर कैसा रेस्पांस मिलता है।
No comments
Post a Comment