सलमान के पिता सलीम खान ने बताई हेलेन से दूसरी शादी करने की वजह? सालों बाद इस बात पर तोड़ी चुप्पी

Friday, 3 February 2023

/ by BM Dwivedi

Salim Khan told the reason for second marriage with Helen: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान के पिता मशहूर लेखक सलीम खान ने सालों बाद आखिरकार अपनी दूसरी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ ही दी। सलीम ने इस बात का खुलासा अपने बेटे अरबाज खान के शो में किया। शो के दौरा बेटे के पूछ जाने पर सलीम खान ने बताया कि शादीशुदा होने के बाद भी आखिरकार उन्होंने हेलेन से दूसरी शादी क्यों की थी। दूसरी शादी को लेकर सलीम खान का जवाब हैरान करने वाला है। बता दें कि सलीम की पहली शादी  18 नवंबर 1964 को सुशीला चरक जो अब सलमा हैं से हुई थी। लेकिन शादीशुदा होने के बावजूद बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस हेलेन से उनका अफेयर शुरू हो गया। और फिर सलीम खान ने 1981 में हेलेन से दूसरी शादी की।

इसे भी देखें : संजय मिश्रा और नीना गुप्ता 'वध' से मचाएंगे ओटीटी पर धमाल, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज?

बेटे के शो में सलीम खान का खुलासा! 

बतादें कि इन दिनों अरबाज खान एक शो 'द इन्विसिबल विद अरबाज खान' में नजर आ रहे हैं। दरअसल यह एक चैट शो है। इस शो के आनेवाले एपिसोड में सलीम खान को बतौर गेस्ट बुलाया गया है। शौ के दौरान सलीम खान अपने निजी जीवन को लेकर कई खुलासे करते हुये दिखाई देंगे। अरबाज खान के इस शो का एक प्रोमो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अरबाज पिता सलीम खान से से उनकी दूसरी शादी को लेकर सवाल पूछते हुये दिख रहे हैं। जिसका जवाब देते हुए सलीम ने कई बातें कहीं। 

इसे भी देखें : विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी को लेकर फिल्म की घोषणा, नाम नहीं लेकिन रिलीज डेट तय, विशेष होगी फिल्म

हेलन से शादी पर कही ये बात

शादीशुदा होने के बावजूद हेलन से दूसरी शादी करने के सवाल पर सलीम खान ने कहा कि 'मेरा कोई गलत इरादा नहीं था, उस समय वह जवां थीं और मैं भी था। उस समय मैंने बस  उनकी मदद के लिए  हाथ आगे बढ़ाया था।Ó सलीम खान ने आगे कहा कि यह एक इमोशनल एक्सीडेंट था जो किसी भी जवान व्यक्ति के साथ हो सकता है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved