भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने इस चुनावी साल में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने रविवार को भोपाल में आयोजित 'लाडली बहना सेना सम्मलेन' के योजना में ऐलान किया कि सावन के महीने में रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपए में मिलेंगे। इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए राज्य की महिलाओं को प्रति माह मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी है। अर्थात सिर्फ इस माह लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपए की जगह 1250 रुपए मिलेंगे।
Also Read:CG: बेहद सादगी से हुई IAS संग IPS की शादी, माल-मिठाई और कोर्ट की फीस...
महिलाओं के लिए बढ़ाया आरक्षण
सीएम शिवराज ने सम्मलेन में कहा कि शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं का आरक्षण 50 फीसदी किया जाएगा। जबकि अन्य जितनी सरकारी भर्ती होंगी उसमें महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण दिया जायेगा। इसके साथ ही लाडली बहनों की बेटियों की स्कूल फीस सरकार भरेगी, ताकि बेटियों की पढ़ाई में कोई बाधा न आये। शिवराज ने कहा कि प्रदेश में नशे की रोकथाम के लिए अगले साल से नई शराब नीति बनाई जाएगी। जिसके तहत बहनें जहां नहीं चाहेंगी, उस स्थान पर शराब की दुकान नहीं खुलेगी।
Also Read:MP: गदर-2 की गजब दीवानगी, 9 ट्रक, बुलडोजर और कार के काफिले में फिल्म देखने पहुंचे दर्शक
गांव में दिया जाएगा मुफ्त में प्लॉट
शिवराज ने कहा कि जिन बहनों के पास रहने की जमीन नहीं है, उन्हें गांव में मुफ्त प्लॉट दिया जाएगा। वहीं शहर में माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर घर बनाकर दिए जायेंगे, जिनकी रजिस्ट्री उनके नाम पर होगी। बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी। सितंबर में बिलों को जीरो कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा इंतजाम किया जायेगा कि गरीब बहनों का बिजली बिल महीने में सिर्फ 100 रुपए ही आए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर घर में बिजली पहुँचाने के लिए 900 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।
No comments:
Post a Comment