इंदौर। मध्यप्रदेश में फिल्म गदर-2 के प्रति लोगों की दीवानगी सिर चढ़ कर बोल रही है। उज्जैन के बाद अब इंदौर में भी लोगों ने वाहनों में भरकर फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचे। गदर-2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही। वहीं अणि देओल के चाहने वाले भी अपने-अपने शहरों में गदर मचने में लगे हुए हैं। इंदौर में सनी देओल के फैन ट्रक, बुलडोजर समेत कई कारों और बाइक सवार होकर डीजे की धुन पर नाचते गेट फिल्म देखने पहुंचे। डीजे पर गाना बज रहा था ’मैं निकला ओ गड्डी ले के… जिस पर जमकर डांस हो रहा था और लोगों हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
साइट से सीधे पहुंचे सिनेमाघर
इंदौर शहर में गदर-2 फिल्म के लिए जबरदस्त दीवानगी दिखी। यहां सनी देओल के 44 जबरा फैन गदर-2 फिल्म देखने के लिए 14 गाड़ियां लेकर सिनेमाहाल पहुंचे। इन गाड़ियों में इसमें 2 कार, 2 बाइक 1 जेसीबी और 9 ट्रक शामिल थे। सिविल कांट्रेक्टर हरिओम के मुताबिक राऊ में उनकी सिविल कंस्ट्रक्शन की साइट चल रही है। जिसमें काम करने वाले लेबर फिल्म देखने के लिए छुट्टी मांग रहे थे। फिल्म के प्रति उनका उत्साह देखते हुए यह तरीका अपनाया। साइट पर लगे सभी वाहन सबको बिठाया और थिएटर पहुंच गए।
काफिला देख हैरान हुए कर्मचारी
इस काफिले को देखकर शुरू में तो सिनेमाघर के कर्मचारी भी हैरान रह गए। ट्रक और जेसीबी से आता देखकर भौचक्के रह गए. लेकिन इनका उत्साह देखकर दर्शकों का स्वागत और अभिवादन भी किया। वहीं ढोल-नगाड़े की आवाज सुनकर और भी लोग इकट्ठा हो गए। फिल्म देखने के पहले जो उत्साह था, वह मूवी देखने के बाद और भी बढ़ गया। इन सभी का फिल्म के प्रति उत्साह चर्चा का विषय बन गया।
No comments
Post a Comment