CG: बेहद सादगी से हुई IAS संग IPS की शादी, माल-मिठाई और कोर्ट की फीस...

Saturday, 26 August 2023

/ by BM Dwivedi

 

IAS-IPS Wedding: छत्तीसगढ़ में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर IAS युवराज मरमट से भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी IPS पी. मोनिका का सादगीपूर्ण किया गया विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है। इस अफसर जोड़ा बीते सप्ताह कोर्ट में शादी कर परिणय सूत्र में बंध गए। यह शादी खास इसलिए बन गई क्योंकि बड़े ओहदे वाले इस कपल की शादी महज 2000 रुपये में हो गई। कोर्ट मैरिज के दौरान कोर्ट रूम में ही इनका जयमाला कार्यक्रम हुआ। बेहद सादगी भरे माहौल में इस जोड़े ने एक-दूसरे को वर मालाएं पहनाईं और इसके बाद वहां मौजूद लोगों को मिठाई बांटी।  इस शादी में दो फूल की मालाएं, मिठाई और कोर्ट मैरिज के दौरान कोर्ट की फीस मिलाकर कुल करीब 2 हजार रुपये का खर्च आया। 

Also Read:MP: गदर-2 की गजब दीवानगी, 9 ट्रक, बुलडोजर और कार के काफिले में फिल्म देखने पहुंचे दर्शक

वरिष्ठ अधिकारियों ने बधाई देते हुए दिया आर्शीवाद
रायगढ़ में दोनों अधिकारियों की शादी दौरान जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने बधाई देते हुए आर्शीवाद भी दिया। कोर्ट मैरिज के अवसर पर जिले के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के साथ ही साथ सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव ने भी नव-विवाहित अधिकारी युगल को बधाई व शुभकामनाएं दी। अपर कलेक्टर संतन देवी जांगड़े ने विवाह प्रमाण पत्र सौंपा। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved