इस मशहूर सिंगर ने पिता की मौत के बाद पहन लिया मां का मंगलसूत्र, वजह जानकर नम हो जयेंगी आखें

Friday, 27 January 2023

/ by BM Dwivedi


Singer Palash Sen:
अपने माता-पिता के करीब तो सभी होते हैं, यह एक ऐसा रिश्ता है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। यह रिश्ता है अहसास का। इस रिश्ते में मौजूद प्यार को तो सिर्फ महसूस किया जा सकता है। कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो अपने मा-बाप की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। आज एक ऐसे मशहूर सिंगर की बात कर रहे हैं। जिन्होंने अपने पिता की मौत के बाद अपनी मां के गले का मंगलसूत्र खुद पहन लिया। आपको यह बात जानकर भले ही हैरानी हो लेकिन वो इस मंगलसूत्र को स्टेज में परफॉर्म करने के दौरान भी पहने हुये रहते हैं। इसके पीछे की वजह उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी। 

इसे भी देखें : अभिनेता अन्नू कपूर को पड़ा दिल का दौरा, दिल्ली के अस्पताल में कराया गया भर्ती, जानिए कैसी है हालत

लाहौर से जम्मू तक आये पैदल

बात कर रहे हैं सिंगर पलाश सेन की, जो अपनी मां के बेहद करीब हैं उनकी मां एक बेहद सशक्त और स्ट्रॉन्ग पर्सनेलिटी हैं। भारत और पाकिस्तान विभाजन के दौरान लाहौर से जम्मू तक वो पैदल ही बच्चों के आईं थी, साथ में उनका 4 साल का छोटा भाई और वो स्वयं, जब उनकी उम्र महज 8 साल थी। पलाश कम उम्र में ही अकेले रहकर पढ़ाई की और एमबीबीएस कंप्लीट किया। पलाश ने पिता की मौत के बाद मां का मंगलसूत्र खुद पहनना शुरू कर दिया।

इसे भी देखें :फिर शुरू हुई रस्म, बजट से पहले वित्त मंत्री ने बांटा हलवा, जानिए इसके पीछे की कहानी

आशीर्वाद समझकर पहना

पिता की मृत्यु के बाद जब पलाश की मां ने मंगल सूत्र को उतार दिया तो उसे आशीर्वाद समझकर पलाश पहनने लगे। वो स्टेज पर भी परफार्म करते वक्त उसे पहने रहते, जिससे  हमेशा उनका आशीर्वाद होने का अहसास होता। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved