राजनीति

एजुकेशन और करियर

मध्य प्रदेश

VIDEO

Video

खेल

मनोरंजन

रीवा: ओबीसी नेता प्रेमिका के साथ पकड़ा गया, पत्नी ने की प्रेमिका की पिटाई, ड्रेनेज पाइप से भागा पति

No comments


रीवा के बिछिया इलाके में ओबीसी महासभा के प्रदेश महासचिव पप्पू कनौजिया को उनकी पत्नी वंदना ने प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। गुस्साई पत्नी ने प्रेमिका की लात-चप्पलों से जमकर पिटाई की, जिससे वह खून से लथपथ हो गई। कनौजिया ड्रेनेज पाइप के सहारे तीसरी मंजिल से भाग निकला, लेकिन उसकी प्रेमिका फंस गई और पिटाई का शिकार बनी।

घटना बुधवार रात करीब 9 बजे पीएम आवास की मल्टी में हुई, जहां दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला। सूचना मिलने पर वंदना फ्लैट पर पहुंची और पति को प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ जमा होने पर वंदना ने गेट बंद कर प्रेमिका का रास्ता रोक लिया।दो घंटे बाद पहुंची बिछिया थाना पुलिस ने प्रेमिका को फ्लैट से सुरक्षित निकाला। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि वंदना द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद कानूनी कार्रवाई होगी।
वंदना ने आरोप लगाया कि पप्पू कनौजिया उन्हें और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा और पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की हिदायत दी है और मामले की जांच जारी है।

रीवा: पेशी के लिए चित्रकूट से लाए गए कैदी की हालत बिगड़ी, जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका

No comments


रीवा जिला न्यायालय में पेशी के लिए उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल से लाए गए एक कैदी की हालत अचानक बिगड़ गई। कैदी, जिसका नाम असीम बताया जा रहा है, को उत्तर प्रदेश पुलिस की कस्टडी में रीवा लाया गया था। वापसी के दौरान रीवा-सतना मार्ग पर एक ढाबे में रुकी पुलिस टीम के साथ कैदी ने खाना खाया। खाना खाने के बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे तत्काल सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि कैदी ने खाने के दौरान किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया हो। अस्पताल में भर्ती कैदी अर्धबेहोशी की हालत में है और उसके मुंह से झाग निकल रहा है। मेडिकल ऑफिसर डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि मरीज का बीपी, पल्स और ऑक्सीजन स्तर सामान्य है, लेकिन वह पूर्ण रूप से होश में नहीं है। उसका इलाज पुलिस कस्टडी में जारी है।
डॉ. विक्रम ने बताया कि कैदी की उम्र लगभग 30-35 वर्ष है और उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि रास्ते में ढाबे पर रुकने के बाद कैदी का व्यवहार असामान्य होने लगा, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई। मामले की जांच जारी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कैदी ने किस प्रकार का पदार्थ ग्रहण किया।

मध्यप्रदेश में अब डायल-100 के बजाय डायल-112 नंबर होगा प्रभावी

No comments

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस की सेवाओं में स्वतंत्रता दिवस से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 अगस्त 2025 को पुलिस को 1200 अत्याधुनिक महिंद्रा स्कॉर्पियो और बोलोरो वाहन सौंपेंगे। साथ ही, आपातकालीन सहायता के लिए अब डायल-100 के बजाय डायल-112 नंबर प्रभावी होगा।

कानून व्यवस्था होगी सुदृढ़
मोहन सरकार की इस पहल का उद्देश्य कानून व्यवस्था को मजबूत करना और पुलिस रिस्पॉन्स टाइम को कम करना है। नए वाहनों के जरिए आपातकाल में 15-20 मिनट के भीतर पीड़ित तक सहायता पहुंचाने का दावा किया गया है। ये वाहन वायरलेस सिस्टम, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग और जीपीएस तकनीक से लैस होंगे, जो पुलिस की कार्यक्षमता को बढ़ाएंगे।

600 शहरी, 600 ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात
डायल-112 सेवा के तहत कुल 1200 वाहनों में से 600 शहरी क्षेत्रों और 600 ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किए जाएंगे। ये स्वदेशी महिंद्रा वाहन भोपाल में तैयार हो चुके हैं और 15 अगस्त से सेवा में शामिल होंगे।

रक्षाबंधन के लिए रानी कमलापति-रीवा के बीच विशेष ट्रेन का संचालन

No comments



रीवा। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने रानी कमलापति से रीवा और रीवा से रानी कमलापति के बीच एक-एक ट्रिप की विशेष एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे।

गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल
यह ट्रेन 8 अगस्त 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से रात 7:35 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन विदिशा (8:28 बजे), बीना (10:35 बजे), सागर (11:40 बजे), दमोह (12:45 बजे), कटनी मुड़वारा (2:50 बजे), मैहर (4:48 बजे), और सतना (5:15 बजे) पर रुकेगी, और सुबह 6:20 बजे रीवा पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01662 रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल
यह ट्रेन 9 अगस्त 2025 को रीवा से सुबह 7:35 बजे प्रस्थान करेगी। यह सतना (8:35 बजे), मैहर (9:00 बजे), कटनी मुड़वारा (10:45 बजे), दमोह (12:30 बजे), सागर (1:45 बजे), बीना (4:00 बजे), और विदिशा (5:08 बजे) पर रुकते हुए रात 7:20 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

यात्री इस ट्रेन में आरक्षण की सुविधा कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। ठहराव और अन्य जानकारी के लिए यात्री रेलवे स्टेशन, रेल मदद नंबर 139, या ऑनलाइन माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों से इस विशेष ट्रेन का लाभ उठाकर रक्षाबंधन के त्योहार को और भी खास बनाने की अपील की है।

रीवा: चंद्रपुर गांव में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस-प्रशासन को भारी विरोध, खाली हाथ लौटा अमला

No comments


रीवा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के चंद्रपुर गांव में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासनिक टीम को अतिक्रमणकारियों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। पुरुषों और महिलाओं ने मिलकर जेसीबी के सामने लेटकर हंगामा किया, जिसके चलते प्रशासन अतिक्रमण हटाए बिना वापस लौट गया।

जानकारी के अनुसार, उच्च न्यायालय के आदेश पर चंद्रपुर गांव की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तहसीलदार को नोटिस जारी कर निर्धारित समय में कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा था। इसके तहत प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम जेसीबी के साथ गांव पहुंची। लेकिन, जैसे ही अतिक्रमण हटाने का प्रयास शुरू हुआ, अतिक्रमणकारी महिलाएं और पुरुष जेसीबी के सामने लेट गए और जमकर उत्पात मचाया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कार्रवाई जबरदस्ती की जा रही है और उनकी निजी जमीन को सरकारी बताकर हटाया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन अतिक्रमणकारियों की संख्या अधिक होने के कारण प्रशासन बैकफुट पर आ गया। बताया गया कि दो माह पहले भी इसी तरह की कार्रवाई का विरोध हुआ था, जिस पर थाने में एफआईआर दर्ज है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण पुलिस और प्रशासन पर जबरदस्ती का आरोप लगा रहे हैं। प्रशासन की इस नाकामी ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मऊगंज के बधाईयां गांव में कांटेदार तारों से बंद रास्ता, ग्रामीण कैद, प्रशासन निष्क्रिय

No comments

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना जनपद अंतर्गत बधाईयां गांव में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां कुछ प्रभावशाली ग्रामीणों ने कांटेदार तारों से रास्ता बंद कर कई परिवारों को घरों में कैद कर दिया है। इस घटना ने न केवल स्वतंत्र आवागमन के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन किया, बल्कि प्रशासन की निष्क्रियता को भी उजागर किया है। 

ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड नंबर नौ का रास्ता, जो 100 साल पुराना है, कुछ दबंगों द्वारा कांटेदार तारों से अवरुद्ध कर दिया गया। इससे सात-आठ परिवारों की आवाजाही ठप हो गई है। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग खतरे में हैं। हाल ही में एक गर्भवती महिला, प्रियंका पांडे, को ऑपरेशन के बाद चारपाई पर कीचड़ भरे रास्तों से घर लाना पड़ा, क्योंकि एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने जिले के सिस्टम की पोल खोल दी। 

स्थानीय निवासी सुरेंद्र पांडे ने बताया कि प्रभावशाली लोग, जिनमें विजेंद्र मिश्रा और छविलाल सेन शामिल हैं, ने रास्ता बंद कर दिया और धमकी दे रहे हैं। ग्रामीणों ने तहसील, थाना और कलेक्टर कार्यालय में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कलेक्टर से मुलाकात के लिए पहुंचे ग्रामीणों को भी निराशा हाथ लगी। यह मामला न केवल प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और पंचायत की विफलता को दर्शाता है, बल्कि 21वीं सदी में विकास के दावों पर भी सवाल उठाता है। ग्रामीणों ने रास्ता खुलवाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि सुनवाई नहीं हुई, तो वे आगे आंदोलन करेंगे।

Rewa News: शासकीय स्कूल में शिक्षक गायब, बच्चे झाड़ू थामे, वायरल वीडियो से हड़कंप

No comments


रीवा जिले के शासकीय प्राथमिक पाठशाला बरिगवां से शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाला एक वीडियो सामने आया है। मंगलवार को क्लास टाइम के दौरान स्कूली बच्चे किताब-कॉपी के बजाय झाड़ू थामे नजर आए, जबकि स्कूल में शिक्षक मौजूद नहीं थे। स्थानीय व्यक्ति द्वारा बनाया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिक्षक नियमित रूप से स्कूल नहीं आते, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चे स्कूल परिसर में सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि पढ़ाई का समय चल रहा था। इस घटना ने जिले में शिक्षा के स्तर में सुधार के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी रामराज मिश्रा ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों से सफाई जैसे कार्य कराने पर रोक के निर्देश पहले से मौजूद हैं, और दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि जिले के कई स्कूलों में शिक्षकों की अनियमितता और लापरवाही आम बात है, जिसका खामियाजा बच्चों के भविष्य को भुगतना पड़ रहा है। यह घटना शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाती है, और प्रशासन से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है।

सावन का अंतिम सोमवार: रीवा में महामृत्युंजय मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, रक्षाबंधन के साथ शुभ संयोग

No comments

रीवा।  सावन का पवित्र महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है और आज, 4 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में सावन के सोमवारों को भगवान शिव की भक्ति के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इस मौके पर रीवा के महामृत्युंजय मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां शिवभक्तों ने उत्साह के साथ पूजा-अर्चना की।

मान्यता है कि सावन के अंतिम सोमवार को विधिवत पूजा और व्रत करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिससे जीवन के कष्टों का निवारण होता है। पूजा की शुरुआत सूर्योदय से पहले स्नान और व्रत के संकल्प के साथ हुई। मंदिर में शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, दही, शहद, घी और शक्कर से तैयार पंचामृत चढ़ाया गया। भक्तों ने बेलपत्र, धतूरा और फूलों से भगवान शिव का अभिषेक और पूजन किया।
यह दिन विशेष रूप से उन भक्तों के लिए महत्वपूर्ण रहा, जिन्होंने पूरे सावन मास सोमवार का व्रत रखा। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस दिन पूजा से सुख, शांति, वैवाहिक जीवन में प्रेम और संतान सुख की प्राप्ति होती है। कुंवारी कन्याओं के लिए यह व्रत उत्तम वर की प्राप्ति का योग बनाता है।
महामृत्युंजय मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की मांग उठी। भक्तों ने 'हर हर महादेव' के जयघोष के साथ अपनी श्रद्धा अर्पित की। इस दिन रक्षाबंधन के शुभ संयोग ने भी भक्ति के माहौल को और विशेष बना दिया।

Shibu Soren dies: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का 81 वर्ष की आयु में निधन

No comments

Former Jharkhand Chief Minister Shibu Soren dies at the age of 81: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक शिबू सोरेन का सोमवार को 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके पुत्र और वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी पुष्टि की। उन्होंने लिखा, "आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए। आज मैं शून्य हो गया हूँ।"शिबू सोरेन पिछले डेढ़ महीने से नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका किडनी संबंधी बीमारी और स्ट्रोक के बाद इलाज चल रहा था।

अस्पताल के बुलेटिन के अनुसार, वह जीवन रक्षक प्रणाली पर थे और सोमवार सुबह 8:56 बजे उनका निधन हो गया। शिबू सोरेन, जिन्हें 'दिशोम गुरु' के नाम से जाना जाता था, ने 1972 में JMM की स्थापना की और झारखंड राज्य के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और केंद्र में कोयला मंत्री भी रहे। उनके निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

रीवा में उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर बाबा महाकाल की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई

No comments

रीवा।  उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर रीवा में सावन के अंतिम सोमवार को बाबा महाकाल की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। हिन्दू युवा मंच के युवाओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल हुए।

पालकी यात्रा कोठी कम्पाउंड स्थित मनकामेश्वर मंदिर से शुरू हुई और शल्पी प्लाजा, फोर्ट रोड होते हुए किला परिसर के महामृत्युंजय मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। यात्रा में शामिल भक्तों ने भक्ति भजनों और जयकारों के साथ बाबा महाकाल की आराधना की। आयोजकों ने इस धार्मिक आयोजन को सावन के पवित्र महीने में भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक बताया।
©|Rahiye Update| All Rights Reserved