मुखबिर से मिली सूचना पर की गई कार्रवाई
रीवा. हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव की नजर मेडिकल नशे के अवैध कारोबारियों पर लगी रहती है। ऐसा कोई महीना नहीं जाता जिस महीने में हनुमना थाना पुलिस नशे के सौदगारों को न पकड़े। सितंबर माह के गुजरते-गुजरते हनुमना थाना प्रभारी ने एक बार फिर नशे के सौदागर मो. काबिज उर्फ काबिल अंसारी पिता इब्राहिम अंसारी 50 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 11 पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मेडिकल नशे की सामग्री जब्त की है। बताया गया है कि आरोपी से 32 शीशी नशीली कफ सिरफ, 33 पत्ते नशे की गोलियां और 15 पत्ते नशे के कैपसूल बरामद किये है। जिनकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये आंकी गई है। बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी मो. काबिज उर्फ काबिल अंसारी अपने घर से मेडिकल नशे की अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। सूचना पर आरोपी के घर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान आरोपी को दबोच लिया गया और जब घर की तलासी ली गई तो अंदर कमरे से भारी मात्रा में मेडिकल नशे की सामग्री मिली। जिसे स्थानीय लोगों की उपस्थिति में पंचनामा, जब्ती की कार्रवाई कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे कर दिया।
इसे भी देखें : 8वीं के स्टूडेंट को जमीन पर पटक कर टीचर ने बरसाए लात-घूंसे, छात्र को बाल पकड़कर खींचा, जानिए वारदात की वजह
पुलिस ने यूपी में दी दबिस, डीलर हुआ फरार
बताया गया है कि थाना प्रभारी हनुमना शैल यादव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मो. काबिज अंसारी लंबे समय से मेडिकल नशे का कारोबार कर रहा है। इसके पूर्व भी उसे दो बार मेडिकल नशे की अवैध बिक्री में पकड़ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई पर जेल भेजा गया था। लेकिन जेल से छूटते ही अपने पुराने धंधे में उतर जाता है। मंगलवार को जब मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ा तो पूछतांछ में बताया कि मेडिकल नशे की खेप वह ड्रामनगंज थाना क्षेत्र के भसोड़ निवासी विजय जायसवाल से थोक के हिसाब से सप्लाई करता है। आरोपी के बयान के आधार पर थाना प्रभारी हनुमना ने पुलिस टीम के साथ यूपी भसोड़ निवासी विजय जायसवाल के घर में दबिश दी। लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा। बताते चले कि इसके पूर्व हनुमना पुलिस ने विजय जायसवाल के बड़े भाई भगत जायसवाल को मेडिकल नशे की सप्ताई के आरोप में गिरफ्तार किया था।
इसे भी देखें : ढाबे में चाय पीना दंपति को पड़ा महंगा, महिला को अस्पताल में आया होश, पति लापता
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment