खाद्यान्न की कालाबाजारी पड़ी भारी, सहकारी उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष एवं बिक्री प्रबंधक को नोटिस

Wednesday, 19 October 2022

/ by BM Dwivedi

गेहूं, चावल व नमक का स्टॉक कम व सामने आई कालाबाजारी

रीवा. सोनिया महिला बहुउद्देश्यीय सहकारी उपभोक्ता भंडार शासकीय उचित मूल्य दुकान के अध्यक्ष एवं बिक्री प्रबंधक अफताब आलम को स्टॉक निरीक्षण के दौरान गेंहू, चावल, नमक घोषित स्टॉक से कम पाए जाने और 87 हजार 268 रुपए की कालाबाजारी करने पर अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक शैलेन्द्र सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

अपर कलेक्टर ने बताया कि सहायक आपूर्ति अधिकारी द्वारा संस्था के निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न की दर सूची दुकान में नहीं लगाई गई तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना बोर्ड भी नहीं लगाया गया। दुकान में उपलब्ध स्टॉक का सत्यापन करने के दौरान 38.53 क्विंटल गेंहू, 3.40 क्विंटल चावल तथा 11 किलो नमक घोषित स्टॉक से कम पाया गया। जिसकी कीमत 87 हजार 268 रुपए है। साथ ही यह बताया कि अक्टूबर माह के दौरान 8 क्विंटल चावल परिवहनकर्ता से प्राप्त न होना बताया गया। लेकिन कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। दुकान में संलग्न कार्डधारियों की ई केवाईसी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सहकारी उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष एवं बिक्री प्रबंधक ने नियम का उल्लंघन किया है। जिससे अध्यक्ष एवं बिक्री प्रबंधक से उक्त राशि की वसूली, संस्था को आवंटित दुकान को निलंबित करने, संस्था की जमा प्रतिभूति राशि राजसात करने एवं दोनों के विरूद्ध अभियोजन की कार्रवाई करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved