गणेश-लक्ष्मी पूजन मुहूर्त
लक्ष्मी पूजा सोमवार, अक्टूबर 24, 2022
लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त - शाम 06.53 से 08.16 बजे तक
अवधि - 01 घंटा 23 मिनट्स
प्रदोष काल - शाम 05.43 बजे से 08.16 बजे तक
वृषभ काल - शाम 06.53 से 08.48 बजे तक
अमावस्या तिथि प्रारम्भ - अक्टूबर 24, 2022 को 05.27 शाम बजे
अमावस्या तिथि समाप्त - अक्टूबर 25, 2022 को 04.18 शाम बजे
ऐसे करें गणेश-लक्ष्मी पूजन
दिवाली के दिन कई भक्त मां लक्ष्मी के पूजन के लिए उपवास रखते हैं और माता के पूजन के पश्चात ही भोजन ग्रहण करते हैं। लक्ष्मी पूजा से पहले अपने घरों व ऑफिस को गेंदे के फूलों और अशोक, आम और केले के पत्तों से अच्छी तरह से सजा लें। इसके बाद मां लक्ष्मी का पूजन करने के लिए एक चौकी पर स्वच्छ लाल कपड़ा बिछाएं। उस पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियों को बिराजेें। पहले भगवान गणेश की मूर्ति रखें और फिर उनके दाहिने तरफ मां लक्ष्मी जी की मूर्ति को रखें। आसन पर बैठें और अपने ऊपर शुद्धता के लिए गंगाजल छिड़क लें। इसके बाद संकल्प लेकर पूजा प्रारंभ करें। एक मुखी घी का दिया जलाएं। इसके बाद मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को फूल, फल, मिठाई आदि अर्पित करें। अब भगवान गणेश और मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें। और आखिरी में आरती करें। पूजन के पश्चात घर में दीपक जलाने से पहले थाली में पांच दीपक रखकर उन्हें फूल आदि अर्पित कर पूजा कर लें। अब इन दीपों को घर के अलग-अलग हिस्सों में रखें। घर के पास मंदिर हो तो वहां भी दीपक जलाएं।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment