लोगों ने देखा सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा
रीवा. वर्ष 2022 का प्रथम दृश्य ग्रहण सूर्य ग्रहण मंगलवार को देखा गया। तय समय पौने पांच बजे से सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा आसमान में देखा गया, जिससे लोग रोमांचित रहे। रीवा में अध्र्य सूर्य ग्रहण देखा गया। सूर्यग्रहण देखने में लोगों ने सावधानी बरती और चश्मा लगाकर एवं अन्य माध्यमों से सहूर्यग्रहण देखा गया।बताया गया कि सूर्य ग्रहण के समय मंदिरों के पट बंद रहे और घरों में लोगों ने खाने-पीने की चीजें ढक कर रखी थीं। सूर्यग्रहण के समय भोजन भी नहीं किया जाता, जिसका लोगों ने पालन किया। शहर के शिवंमदिर, साईमंदिर सहित अन्य मंदिरों के पट पुजारियों ने बंद रखे थे। वहीं लोग सूर्य ग्रहण को लेकर लोग खासे उत्साहित रहे और इस दौरान पानी तक नहीं पीया। बता दें कि 2022 में कुल चार ग्रहण का योग बना था जिनमें दो सूर्यग्रहण और दो चंद्रग्रहण थे। एक सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं दिया था, लेकिन दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में खंडग्रास के रूप में देखा गया। इसके अलावा दो चंद्रग्रहण का योग था जिनमें से 8 नवंबर को पडऩे वाला चंद्र ग्रहण भी भारत में दिखाई देगा। बताया गया है कि ग्रहण प्रकृति का एक अद्भुत चमत्कार है। सूर्य ग्रहण तब होता है जब सूर्य आंशिक अथवा पूर्ण रूप से चन्द्रमा द्वारा आवर्त हो जाए। इस प्रकार के ग्रहण के लिए चन्दमा का पृथ्वी और सूर्य के बीच आना आवश्यक है। इससे पृ्थ्वी पर रहने वाले लोगों को सूर्य का आवृत भाग नहीं दिखाई देता है।
गर्भवती महिलाएं कमरे से नहीं निकलीं बाहर
सहूर्यग्रहण को लेकर कई सावधानियां भी बरती गईं। इस दौरान गर्भवती महिलाओं का बाहर निकलना बर्जित रहता है। इसलिए सहूर्यग्रहण के सूतक काल से ही गर्भवती महिलाएं खुद को कमरे में बंद कर लिया और जब तक सहूर्यग्रहण समाप्त नहीं हो गया तब तक बाहर नहीं निकलीं।
No comments
Post a Comment