प्यास लगने पर पानी पीने घर चला गया था भाई
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडि़ता भाई के साथ खेत में चारा काटने गई थी। इस दौरान प्यास लगने पर भाई पानी लेने चला गया। किशोरी को अकेला देखकर पड़ोसी युवक की नियत फिसल और उसने खेत में ही किशोरी के साथ दुष्कर्म कर दिया। घटना के बाद पीडि़ता रोते हुए घर पहुंची। परिजनों के पूछने पर उसने पूरी घटना बताई। जिसके बाद परिजन तुरंत उसे थाने लेकर पहुंचे। जहां महिला पुलिसकर्मी ने पीडि़ता के बयान लिए। इसके बाद नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। एमएलसी में बलात्कार की पुष्टि होने पर आईपीसी की धारा 376, 3/4 पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार घटना 26 अक्टूबर की है। 17 वर्षीय किशोरी भाई के साथ खेत में चारा काटने गई थी। प्यास लगने पर भाई पानी लेने घर चला गया। तभी मौका पाकर आरोपी रावेन्द्र कुशवाहा 25 वर्ष ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीडि़ता के परिजन 27 अक्टूबर की शाम नईगढ़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। महिला पुलिसकर्मी द्वारा बयान लेने के बपश्चात प्रकरण दर्ज कर पीडि़ता की एमएलसी कराई है।
दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार था। ऐसे में साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही थी। काफी मशक्कत व परिजनों पर लगातार दबाव बनाकर 28 अक्टूबर की शाम आरोपी को गिरफ्तार कर नईगढ़ी थाने लगाया गया है। अब 29 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
No comments
Post a Comment