रीवा-सीधी मार्ग पर मोहनिया घाटी में हादसा, बल्कर से टकराई बस, जानिए हादसे में कौन हुए हताहत

Thursday, 27 October 2022

/ by BM Dwivedi

सतना से सिंगरौली जा रही थी बस 

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के मोहनिया घाटी में एक हादसा हो गया। घाटी में टर्न लेते समय यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सामने से बल्कर से टकरा गई। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी।  जानकारी मिलते ही गुढ़ थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को निकलवाया। इसके बाद घायलों को गुढ़ अस्पताल उपचार के लिए भेजा है। हादसे के बाद मार्ग में जाम लग गया। जिसे पिुलस ने बस-बल्कर को हाईवे से किनारे कराते हुए रीवा-सीधी मार्ग पर यातायात बहाल कराया। दुर्घटना के कारणों की जांच भी पुलिस ने शुरू कर दी है।

इसे भी देखें : गरीबों के खाद्यान्न की कालाबाजारी पड़ी भारी, शासकीय उचित मूल्य की दो दूकानें निलंबित

बताया गया है कि गुरुवार की सुबह 9 बजे सतना से यात्रियों को लेकर बस रीवा के रास्ते सिंगरौली जा रही थी। रीवा क्रास करने के बाद गुढ़ सोलर प्लांट के आगे मोहनिया घाटी का पहाड़ चढ़ रही थी। इसी दौरान टर्निंग में सामने से अचानक बल्कर आ गया। ऐसे में दोनों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। हादसे में बस और बल्कर का अगला हिस्सा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया।

बड़े हादसे के सूचना, कोई हताहत नहीं

डायल 100 को एनएच -39 में हादसे की जानकारी मिली। जिसके तुरंत बाद गुढ़ थाने का पुलिस बल एंबुलेंस के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। एक टीम ने मोहनिया घाटी टनल के निचले हिस्से में वाहनों की आवाजाही रोक दी। जबकि दूसरी टीम घाट में फंसे बस और बल्कर को साइड कराते हुए यातायात बहाल कराया। गनीमत रही कि हादसे में कोई यात्री ज्यादा घायल नहीं हुए है। कुछ यात्रियों को मामूली चोंट आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए गुढ़ भेजा है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved