MP News: अतिथि शिक्षकों के नियुक्ति की दूर होगी बाधा, फिर शुरू हुई प्रक्रिया, विभाग ने जारी किया आदेश

Tuesday, 6 August 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया अटकी हुई थी। स्कूल शिक्षा विभाग का पोर्टल बीते कई दिनों से मेंटेनेंस की वजह से बंद था। जिसके चलते अभ्यर्थियों के आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। लगातार रीवा सहित प्रदेश भर से अभ्यर्थियों की ओर से मांग उठाई जा रही थी कि उन्हें आवेदन करने के लिए और समय दिया जाना चाहिए। जिसके चलते विभाग ने नई तिथियों की घोषणा की है। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जारी की गई समय सारिणी के मुताबिक छह अगस्त को जीएफएमएस पोर्टल पर स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के खाली पदों की संख्या का प्रदर्शन किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें : Rewa News: 1.22 करोड़ की कफ सीरफ जब्त, दो सप्लायर को पुलिस ने पकड़ा, जानिये कहां से आ रही थी खेप

सात से 12 अगस्त तक ज्वाइनिंग
सात से 12 अगस्त तक स्कूलों में ज्वाइनिंग और संस्था प्रमुख की ओर से दिए जाने वाले ज्वाइनिंग पत्रक को पोर्टल पर अभ्यर्थियों को ही अपलोड करना होगा। इसी अवधि के दौरान शाला प्रभारियों द्वारा अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग को पोर्टल पर ही सत्यापित भी करना होगा। कई स्कूल ऐसे हैं जहां पर नियमित शिक्षक पदस्थ तो हैं लेकिन किन्हीं कारणवश वह उपलब्ध नहीं हैं तो संस्था प्रमुख की ओर से संचालनालय से अतिथि शिक्षक नियुक्त करने की अनुमति मांगनी होगी। इसके लिए सात और आठ अगस्त दो दिन का समय दिया गया है। नौ एवं दस अगस्त को मांगी गई अनुमति पर संकुल प्राचार्य की ओर से परीक्षण किया जाएगा। पूर्व में भी यदि जहां पर अतिथि शिक्षक रखे गए थे वहां पर अब तक किसी की नियुक्ति नहीं हुई है तो उन स्थानों पर अनुमति लेकर अतिथि शिक्षक रखे जा सकेंगे। 11 से 13 अगस्त के बीच पोर्टल पर ज्वाइन करने वाले अतिथि शिक्षकों का प्रमाणीकरण किया जाएगा। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved