अग्रवाल समाज ने रीवा में अग्रसेन चौक के 10वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

Monday, 9 September 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा. अग्रसेन अग्रवाल समाज रीवा द्वारा अग्रसेन चौक के 10वर्ष पूर्ण होने पर चौक का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 7 सितंबर 2014 को अग्रसेन चौक अनावरण किया गया था। इस दौरान अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन महाराज की प्रतिमा में माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन, पूजन, आरती की गई। अग्रवाल समाज अध्यक्ष एड. सुनील अग्रवाल ने बताया कि महाराज अग्रसेन का समाजवाद एक रुपया, एक ईंट की अवधारणा थी।  कहा कि आज समाज सेवा के क्षेत्र में तथा देश की प्रगति में अग्रवाल समाज अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। अग्रवाल ने कहा कि हमें सदैव एकजुट होकर विकास कार्यों को आगे लेकर जाना है। इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक अग्रवाल, गणेश प्रसाद अग्रवाल, मदन मोहन अग्रवाल, जवाहरलाल अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, एड. नूतन अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, एड. संतोष अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, केके अग्रवाल सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved