रहिये अपडेट, रीवा। रीवा शहर में जल्दी ही सिरमौर चौराहा से सुपर स्पेशलिटी तक फ्लाईओवर का निर्माण होगा। इस बात की घोषणा डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने की है। उन्होंने वार्ड पार्षद की मांग पर सिरमौर चौराहा से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तक फ्लाईओवर निर्माण कराने की घोषणा की। मौके पर ही उन्होंने डीपीआर बनाने के निर्देश लोक निर्माण सेतु संभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने सिरमौर चौराहे में फ्लाईओवर के थर्ड लेग का लोकार्पण करने के दौरान यह बात कही। डिप्टी सीएम ने सिरमौर चौराहे में फ्लाईओवर के थर्ड लेग का कार्य को निर्धारित समय से आठ माह पहले पूरा कर लिए जाने पर प्रसन्नता जताई।
अघोषित जाम से नहीं जूझना पड़ेगा
शहरवासियों को एक और फ्लाईओवर की सौगात मिल गई है। इससे अब सिरमौर और बोदा रोड सहित अन्य क्षेत्र से आने वाले लोगों को अघोषित जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा शहर के हृदय स्थल सिरमौर चौराहा में निर्मित फ्लाईओवर के तृतीय लेग का फीता काटकर व शिलापट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। 29 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से निर्मित तृतीय लेग सिरमौर चौराहे से सिरमौर एवं बोदाबाग मार्ग के लिए बनाया गया है। साथ ही सुभाषचंद बोस की प्रतिमा का भी अनावरण किया।
बाईपास में फोरलेन का कार्य भी शीघ्र ही प्रारंभ होगा
इस अवसर पर शुक्ल ने कहा कि जन समुदाय की अपेक्षाओं को पूरा करना हमारा दायित्व है। रीवा शहर को इस निर्माण कार्य के पूरा होने से एक बड़ी सौगात मिली है, जिससे यातायात का दबाव कम होगा। उन्होंने कहा कि रीवा के बाईपास को चार सौ करोड़ रुपए की लागत से फोरलेन बनाए जाने का कार्य भी शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। रीवा में अधोसंरचना विकास के साथ.साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार किया जा रहा है। आईटी पार्क का निर्माण कराकर युवाओं को रोजगार के संसाधन मुहैया कराया जाएगा। विधायक नरेन्द्र प्रजापित, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी सहित नगर निगम के पार्षदगण, जनपद अध्यक्ष रीवा संगीता यादव, राम सिंह, रावेन्द्र मिश्रा, रविशंकर पाण्डेय, बीएल अग्रवाल, वसीम खान सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।

No comments
Post a Comment