रीवा. कांगे्रस के वरिष्ठ नेता डॉ. संदीप पटेल ने आरोप लगाया है कि नगर निगम प्रशासन ने दलित महिला का मकान अवैध तरीके से ढहा दिया है। डॉ. पटेल मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि विगत ११ दिसंबर को बोदाबाग नीम चौराहे के पास बना गुलाबकली साकेत पति स्व. विन्द्रा प्रसाद सकेत का मकान अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम प्रशाासन ध्वस्त कर दिया है। जबकि पीड़िता ने उक्त जमीन १९९४ में खरीदी थी और उनके पास रजिस्ट्री भी और नगर निगम ने नक्शा पास करते हुए भवन निर्माण की अनुमति भी दिया था। साथ ही पीड़िता ने निगम की नोटिस का जबाव भी दिया था। मकान के नक्शे में यदि त्रुटि थी तो नगर निगम द्वारा कंपाउंडिंग कर फीस जमा कराने का प्रावधान है। इसके बाद भी निगम प्रशासन ने मनमानीपूर्वक उक्त दलित महिला का मकान गिरा दिया और घर में रखी सामग्री नष्ट कर दी। यह पीड़ित महिला के संबैधानिक अधिकारों का हनन है। इन्होंने संभायुक्त एवं आईजी से मांग किया है कि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही कहा की इस मामले को न्यायालय में ले जाया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment