रक्षाबंधन के लिए रानी कमलापति-रीवा के बीच विशेष ट्रेन का संचालन

Thursday, 7 August 2025

/ by BM Dwivedi



रीवा। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने रानी कमलापति से रीवा और रीवा से रानी कमलापति के बीच एक-एक ट्रिप की विशेष एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे।

गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल
यह ट्रेन 8 अगस्त 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से रात 7:35 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन विदिशा (8:28 बजे), बीना (10:35 बजे), सागर (11:40 बजे), दमोह (12:45 बजे), कटनी मुड़वारा (2:50 बजे), मैहर (4:48 बजे), और सतना (5:15 बजे) पर रुकेगी, और सुबह 6:20 बजे रीवा पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01662 रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल
यह ट्रेन 9 अगस्त 2025 को रीवा से सुबह 7:35 बजे प्रस्थान करेगी। यह सतना (8:35 बजे), मैहर (9:00 बजे), कटनी मुड़वारा (10:45 बजे), दमोह (12:30 बजे), सागर (1:45 बजे), बीना (4:00 बजे), और विदिशा (5:08 बजे) पर रुकते हुए रात 7:20 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

यात्री इस ट्रेन में आरक्षण की सुविधा कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। ठहराव और अन्य जानकारी के लिए यात्री रेलवे स्टेशन, रेल मदद नंबर 139, या ऑनलाइन माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों से इस विशेष ट्रेन का लाभ उठाकर रक्षाबंधन के त्योहार को और भी खास बनाने की अपील की है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved