हास्य के बादशाह, सबके चहेते राजू श्रीवास्तव का निधन

Wednesday, 21 September 2022

/ by BM Dwivedi

10  अगस्त को पड़ा था दिल का दौरा, 42 दिनों एम्स दिल्ली में चल रहा था इलाज

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की आयु में निधन हो गया। बता दें कि राजू को 10  अगस्त को हार्ट अटैक आया था। दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था तब से वो दिल्ली के एम्स में बेहोशी की हालत में भर्ती थे। दुनियाभर के फैंस उनके ठीक होने के लिए दुआएं कर रहे थे। जिन्दगी और मौत के बीच चल रहे इस संघर्ष को आखिरकार 42 दिनों बाद राजू हार गए और दुनिया को अलविदा कह दिया। 

राजू श्रीवास्तव के बहनोई ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार 22 सितंबर गुरुवार को दिल्ली में होगा। अंतिम संस्कार के लिए अभी वक्त तय नहीं हुआ है। राजू के सभी रिश्तेदार दिल्ली पहुंच रहे हैं। उन्होने बताया कि बुधवार की सुबह 10 .20  बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर से फिल्मी हस्तियां, राजनेता और उनके चाहने वाले भावुक और दुखी हैं। लोग दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved