21 साल का छात्र जिम में ट्रेडमिल पर बेहोश होकर गिरा, फिर नहीं उठा
राजू श्रीवास्तव की तरह ही रीवा में एक 21 साल के मेडिकल स्टूडेंट को जिम में दिल का दौरा पड़ा है। एमबीबीएस सेकंड ईयर का यह छात्र ट्रेडमिल पर रनिंग करने के बाद थककर कूलर के सामने खड़ा हो गया। इसी दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में पढऩे वला छात्र ओम गोयल (21) पुत्र मुकेश गोयल एमबीबीएस सेकंड ईयर का स्टूडेंट था। छात्र मुलरूप से मुरैना के गांधीनगर कॉलोनी का रहने वाला था। उसके पिता का मुरैना में सराफा का करोबार है। छात्र के साथियों के ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8 बजे ओम ट्रेडमिल पर रनिंग कर रहा था। थकान लगने पर वह कूलर के सामने खड़ा हो गया। देखते ही देखते वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। जिम के साथी उसे संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया।
एक दिन पहले शुरू किया था जिम जाना
ओम ने सोमवार से ही शहर का 'द कर्वे 2.0 जिम' जॉइन किया था। मंगलवार को दूसरा दिन था। जब यह घटना हो गई। एसजीएमएच के सीएमओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया हार्ट अटैक की बात सामने आ रही है। छात्र के शरीर के अंगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद भी मौत के कारण सामने आएंगे।
No comments
Post a Comment