बघेली बोली व कलाकारों को प्रोत्साहित करने सरकार करे आर्थिक मदद

Friday, 23 September 2022

/ by BM Dwivedi

बघेली कलाकारों ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

मध्यप्रदेश के बघेलखंड की बघेली बोली करीब एक करोड़ से ज्यादा लोगों द्वारा बोली और समझी जाती है। लगातार इसका विस्तार हो रहा है। बघेली बोली विंध्य क्षेत्र के साथ ही हिन्दी भाषी पड़ोसी राज्यों जैसे कि उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बड़ी संख्या में लोगों द्वारा समझी जाती है। क्योंकि यह बोली भोजपुरी से काफी मिलती-जुलती है। बघेली में खासियत ये है कि इस बोली में मिठास बहुत ज्यादा है क्योंकि इस बोली में बड़ों का सम्मान और छोटों को दुलार बड़े ही अदब से किया जाता है। अक्सर देखा जाता है कि जो बच्चे विंध्य से बाहर बड़े शहरों में पढऩे जाते हैं वहां दूसरे प्रदेशों के बच्चे विंध्य क्षेत्र के बच्चों से बघेली में बोलने को बोलते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्हें बघेली की मिठास अ'छी लगती है।  लेकिन अन्य स्थानीय भाषाओं जैसे भोजपुरी, अवधी, मैथिली एवं बुंदेली की तरह बघेली का उतना प्रचार-प्रसार नहीं हुआ, जिसकी वो वास्तविक अधिकारी रही है।  बघेली को उसका उचित सम्मान तभी मिल सकता है जब प्रदेश सरकार इसके लिए कोशिश करे। बघेली कलाकार बघेली बोली के विस्तार व प्रचार-प्रसार के लिए खूब प्रयास कर रहे हैं। उनके द्वारा ट्यूब, फेसबुक, फि़ल्म फ़ेस्टिवल, नाटक और कई अन्य माध्यम से अपनी बोली को प्रदेश व देश तक फ़ैलाया जा रहा है। लेकिन जब तक सरकार इस पर ध्यान नहीं देगी तब तक सार्थक सफलता मिलना मुश्किल है। सरकार का दायित्व भी होता है अपनी बोली और बोली के कलाकार का संरक्षण व संवर्धन करे। 

बजट उपलब्ध कराए सरकार

सरकार से बघेली कलाकारों ने मांग की है कि बघेली बोली में फिल्म बनाने के लिए सरकार सब्सिडी उपलब्ध कराए, जैसा कि अन्य राज्यों में स्थानीय बोली को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। क्योंकि कलाकार आर्थिक रूप से इतने मज़बूत नहीं हैं कि बड़ी फिल्म कर सकें, ऐसे में कम से कम फिल्म के पूरे बजट का आधा व्यय सरकार द्वारा वहन किया जाये। बघेली बोली, विन्ध्य क्षेत्र की विरासत है, अत: बघेली बोली को विशेष सांस्कृतिक विरासत के रूप में संरक्षित करते हुए इसको प्रादेशिक, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु शासन स्तर पर विशेष प्रयास किया जाना चाहिए। 

इसे भी देखें : रीवा में जल्द ही खुलेगा कन्या विश्वविद्यालय - विधानसभा अध्यक्ष

इन्होंने सौंपा ज्ञापन

इस संबंध में बघेली कलाकारों ने राजेश पाण्डेय प्रदेश मंत्री भाजपा के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को बघेली बोली के विकास एवं उत्थान के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बजरंग दल के जिला सयोजक दिव्यन्शु गौतम, बघेली कलाकार दीपक पटेल, शैलेन्द्र द्विवेदी, गणेश प्रसाद पटेल, अमृता सिंह, प्रभाकार विश्वकर्मा, शुभम पटेल, आशु दुबे, प्रवीण पटेल,  मनीष पटेल, राकेश पटेल, धीरज तिवारी, विमलेश पटेल, मुस्कान तिवारी, संजय पटेल, पंकज तिवारी, अमृता पटेल, खुशी पटेल, संगीता द्विवेदी, प्रिंशु यादव, कारण राठौड़, सतीश पटेल, शरद सिंह, रोहत सेन, किशन पटेल, पंकज पटेल, शेरू पटेल, प्रकाश पांडेय, राज कुशवाह, शिवा गुप्ता, अमन पटेल, सिंगर राहुल सिंह  सहित अन्य मौजूद रहे।

कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved