पन्ना की रत्नगर्भा ने चमकाई चार लोगों की किस्मत, एक ही झटके में हो गए मालामाल

Friday, 23 September 2022

/ by BM Dwivedi

उथली खदान क्षेत्रों में बड़ी संख्या में किस्मत आजमा रहे लोग 

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती कब किसकी किस्मत बदल दे कोई नहीं जानता। सालों से मेहन करने वालों को कुछ हाथ नहीं लगता, लेकिन जिसकी किस्मत बुलंद होती है कि वो कुछ ही दिनों की कोशिश में मालामाल हो जाते हैं। देखते ही देखते रंक से राजा बन जाते हैं। ऐसे ही चार लोगों का नसीब पन्ना में गुरुवार को चमक गया। इन चारों को हीरा जो मिल गया है। हीरा मिलने के बाद इन लोगों ने इन्हें नियमानुसार कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में जमा कराया है। 

पन्ना जिले की उथली हीरा खदान में मेले जैसा नजारा है। हजारों लोग अपना भाग्य आजमाने के लिए खदान का पट्टा लेकर हीरों की तलाश में हुटे हुए हैं। हीरा कार्यालय पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार  गुरुवार को चार अलग-अलग लोगों ने हीरे जमा किए हैं। जिसमें से राजेंद्र गुप्ता को भरका खदान में 3.21 कैरेट का हीरा मिला वहीं ओम प्रकाश को पटी खदान में 3.96 कैरेट का हीरा मिला और पूरन अहिरवार को पटी खदान में 1.10 कैरेट का हीरा हासिल हुआ है। वहीं बुलंद नसीब के मालिक नीरू पाल को तो रास्ते में पड़ा हुआ 1.30 कैरेट का हीरा मिला गया, जिसे पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। बताया गया है कि हीरे की अगली नीलामी में इन हीरों को भी रखा जाएगा। हीरा कार्यालय के अनुसार हीरे उज्जवल किस्म के हैं, जिनकी नीलामी में अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है।

कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved