रेवांचल बीज व्यापारी संघ के वार्षिक मिलन समारोह का हुआ आयोजन
रीवा. रेवांचल बीज व्यापारी संघ का वार्षिक विक्रेता सम्मेलन स्टार होटल के सभागार में 30 अक्टूबर को हुआ। कार्यक्रम के शुरुआत में पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान रेवांचल बीज व्यापारी संघ द्वारा कुछ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुने गए नव निर्वाचित जनपद सदस्य शैलेंद्र सिंह पटेल, शेष पटेल, उपेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह बघेल, सरपंच विसर्जन पटेल और संतोष पटेल का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इसे पश्चात रेवांचल बीज व्यापारी संघ के पुरानी कार्य कारणी की समयावधि समाप्त होने के कारण नई कार्यकारणी का गठन किया गया।
रविवार को आयोजित वर्षिक सम्मेलन में रीवा के हर ब्लाक से बीज व्यापारी शामिल हुए। इस अवसर पर सभी बीज व्यापारियों ने एक होकर संकल्प लिया कि सभी व्यापारी किसानों को उत्तम बीज खाद और कीटनाशक की खरीदी और बिक्री करेंगें। कार्यक्रम में रेवांचल बीज व्यापारी संघ के सचिव राघवेंद्र सिंह द्वारा आल इंडिया बीज एसोसियासन की उपलब्धियों को बताया गया। उनके द्वारा कहा गया कि हमारे संघटन के कारण ही संभव हो पाया है कि पुराने बीज खाद व्यापारी भी आज इस व्यवसाय को कर पा रहे हैं। सरकार ने फरमान जारी किया था कि बीज खाद का व्यापार वही कर पायेंगे जो टेक्निकल अर्थात बीएससी एजी या एमएससी एजी होगा। कार्यक्रम में संघटन के कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बघेल ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संघटन की मांग के द्वारा ही संभव हो पाया है कि शासन द्वारा बीज-खाद का सैंपल फेल होने पर सीधे व्यापारियों पर एफआईआर और लाइसेंस निरस्त होता है। जबकि जिम्मेदार कंपनी है जो शासन की गाइड लाइन के हिसाब से उत्पादों को निर्मित कर व्यापारियों के बीच में भेजती हैं। कंपनियां बीज/खाद/कीटनाशक शासन की गाइड लाइन के हिसाब भेजती है फिर भी पीसी जोडऩे के लिए व्यापारियों के ऊपर जबरन कार्रवाई की जाती है।
नई कार्यकारणी का गठन
अध्यक्ष: विकास सिंह बघेल
उपाध्यक्ष: संजय मिश्रा,आशीष भार्गव,शिवकुमार पटेल
सचिव: राघवेंद्र सिंह,
सह सचिव: आदर्श पटेल,
कोषाध्यक्ष: राम लखन गुप्ता,
मीडिया प्रभारी : शैलेंद्र सिंह पेटल, सुरेश पटेल,
लीगल एडवाइजर : पुस्पेंद्र सिंह भारती
संगठन मंत्री : शैलेंद्रसिंह बघेल
महामंत्री : अनंत माधव सिंह
संरक्षक : विनोद कुमार पटेल,मदन मोहन गुप्ता
जिला प्रतिनिधि : संजय खरे
कंपनियां जबरन करती हैं बिलिंग
खाद व्यापारियों की कहना है कि कंपनियां एक गाड़ी खाद के साथ पचास से साठ हजार रुपए तक का फालतू का मैटेरियल जबरन बिल करती हैं और जब इसकी शिकायत की जाती है तो कंपनियां दुकानदारों को खाद नहीं देती हैं। खाद कंपनियों की शासन से शिकायत करने पर जब कंपनी वालों से पूछताछ की जाती है तो उनके द्वारा कहा जाता है की डीलर अपने से मांग करता है, खाद व्यापारियों का कहना है कि खाद कंपनियों के इस रवैया के कारण व्यापारी परेशान हैं। संगठन ने आने वाले समय में ग्रामीण स्तरों में सामाजिक कार्य करने का निर्णय लिया है जैसे ब्लड डोनेट, गरीब बच्चों को कपड़े, किताब कापी, पौधरोपण जैसे कार्य किए जायेंगे।
आवारा पशुओं से किसान परेशान
सम्मेलन में इस बात का भी निर्णय लिया गया कि आवारा पशुओं से किसानों को जो परेशानियां आ रही हैं, उसके निदान के लिए कलेक्टर से मिलकर इसके संबंध में बात रखेंगे। मंच का संचालन कर रहे संघ के पदाधिकारी सह सचिव आदर्श पटेल ने कहा कि आज किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी आवारा पशुओं से हो रही है, अन्नदाता दिन रात देश की खाद्य आपूर्ति के लिए मेहनत और लगन से धूप-छांव की परवाह किए बिना अन्न उगाने में लगा रहता है। लेकिन आवारा पशुओं के चलते इनमी मेहनत बेकार हो जाती है।
किसानों के लिए लाभ का धंधा बनाएंगे खेती
रेवांचल बीज व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से यह भी अनुरोध किया कि सभी लोग मिलकर किसानों को खेती का लाभ का धंधा बनाने के लिए काम करें और अच्छी गुणवत्ता वाले खाद, बीज और कीटनशक दवाइयों को क्रय-विक्रय किया जाए क्योंकि किसान का धंधा सिर्फ खेती है, उसी पर उसका सारा परिवार निर्भर है बच्चों का भरण पोषण, पढ़ाई और पारिवारिक जरूरतें पूरी करते हैं इसलिए हम सबको संगठित होकर किसानों के हित में काम करना है।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment