बिजली कंपनी कार्यालय के बाहर पेंशनर्स ने किया प्रदर्शन
मध्य प्रदेश में सेवानिवृत्त विद्युत कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। वजह है पेंशन का न मिलना। जी हां सितंबर महीने की पेंशन का भुगतान अभी तक पेंशनर्स को नहीं किया गया है। जिससे इन बुजुर्गों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। प्रदेशभर में प्रदर्शन करते हुए पेंशन का भुगतान करने की मांग की जा रही है। इसी क्रम में विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय रीवा के बाहर भी शुक्रवार को पेंशनर्स ने प्रदर्शन किया। इस दौरान आरोप लगाया कि कंपनी की गलत नीति की वजह से उन्हें नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़े : बस-ट्रक में टक्कर से बस में लगी आग, बस में सवार 12 यात्री लोग जिंदा जले
बीते महीने पेंशन नहीं मिलने की वजह से सभी पेंशनर आर्थिकरूप से परेशान हैं। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में पेंशनर्स ने कहा कि मुख्य वित्तीय अधिकारी मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में सचिव टर्मिनल वेनीफिट्स ट्रस्ट को यह सूचित किया गया है कि ट्रांसमिशन चार्ज मद में 392.99 करोड़ रुपए की डिमांड में से 35 करोड़ रुपए का ही भुगतान डिस्काम कंपनियों द्वारा किया गया है। इस कारण पेंशन निधि का भुगतान नहीं किया जा सकता। इस लापरवाही के कारण पेंशनर्स को सितंबर महीने की पेंशन मिलने में संकट खड़ा हो गया है। विद्युत पेंशनर्स हित संरक्षक संघ की ओर से कहा गया है कि सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे अन्यथा वह आंदोलन के लिए बाध्यम होंगे।
No comments
Post a Comment