पुलिस के जाल में फंसा बहरूपिया, साधू के भेष में मिला सात साल से फरारी काट रहा सेंड्रीज घोटाले का आरोपी

Sunday, 16 October 2022

/ by BM Dwivedi

एसपी के नेटवर्क पर सीआईडी की टीम ने दबोचा

रीवा। पुलिस द्वारा चलाया गया ऑपरेशन प्रहार कारगर साबित हो रहा है। पुलिस को एक ओर जहां अवैध नशे का कारोबार करने वालों की सूचना मिल रही वहीं दूसरी ओर फरार आरोपियों की मुखबिर जानकारी पुलिस तक पहुंचा रहे हैं। आपरेशन प्रहार का ही कमाल रहा कि 7 साल से साधू के भेष में फरारी काट रहा सेंड्रीज घोटाले का आरोपी अभय कुमार मिश्रा पिता रामाश्रय प्रसाद 68 वर्ष निवासी दोंदर थाना पनवार एसपी नवनीत भसीन के नेटवर्क में आते ही सीआईडी विभाग की टीम ने धर दबोचा। जिसका मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी को पकडऩे में सीआईडी विभाग के निरीक्षक मनीष सोनी, उप निरीक्षक राजेंद्र चौबे एंव आरक्षक विनय सिंह, रमाशंकर सिंह एंव मो. शरीफ की अहम भूमिका रही है। 

इसे भी देखें : बघेली फिल्म बुधिया का ट्रेलर रिलीज, तालियों से गूंजा थियेटर, जनिए क्या है फिल्म में खास

डोंगरा मंदिर की सेवा करने सुरेश माला ने सौंपी जिम्मेवारी

मार्च 2015 में डभौरा स्थित सहकारी बैंक में 16 करोड़ 54 लाख रुपये के गबन का मामला उजागर हुआ था। जिसमें लगभग 24 आरोपी नामजद हुये थे। उन्ही आरोपियों में से अभय कुमार मिश्रा था। जो पुलिस से बचने के लिए साधू का भेष धारण कर लिया। शुरुआती दौर में तो पनवार थाना क्षेत्र के करियासोत जंगल स्थित हनुमान मंदिर में शरण लिया। लेकिन जब पुलिस वहां दबिश दी तो भाग कर चित्रकूट में पटेल आश्रम में जाकर शरण ली। कई साल वहां बिताने के बाद आरोपी दो साल पहले विवि थाना क्षेत्र के सोनौरा अंबेडकर नगर में रह रहे अपने पुत्र लवलेश कुमार के घर लौट आया। सीआईडी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसी दौरान उसकी मुलाकात आईआरटी कार्यकर्ता बीके माला के पिता सुरेंद्र माला से हो गई। जिन्होने साधू समझते हुये उसे विवि थाना क्षेत्र स्थित डोंगरा में बने हनुमना मंदिर में पूजा अर्चना एवं भगवान की सेवा करने की जिम्मेवादी सौंप दी। 

इसे भी  देखें  : हेल्मेट पर हो रही राजनीति, होड़ के बीच पत्रकारों के सिर पर पहना रहे मौत का ताज

भागवत कथा के बहाने दबोचा गया साधू का

एसपी की सूचना पर सीआईडी की टीम साधू तक पहंचने के लिए भागवत कथा सुनाये जाने की योजना बनाई। साधू इतना शातिर था कि पकड़ जाने के डर से टीम के सामने नहीं आ रहा था। कभी कहीं रहना बताता तो कभी कहीं। नवरात्रि के दिनों से सीआईडी टीम उससे संपर्क साधने में लगी रही। आखिरकार शुक्रवार को साधू श्रद्धालु का मुखौटा लगाये सीआईडी टीम के हत्थे लग गया। जिसे पकड़ कर आपरेशन प्रहार के सफल होने की सूचना एसपी को सूचना दी गई।


सेंड्रीज घोटाले की एफआईआर डभौरा थाना में दर्ज थी। किसी कारणवश मामला को सीआईडी विभाग को सौंप दिया गया। जिसमें अभी तक 19 आरोपी पकड़े गये। आरोपी अभय कुमार मिश्रा की सूचना एसपी द्वारा मिली। जिसे पकडऩे के लिए टीम का गठन कर योजना बनाई। आरोपी को डोंगरी मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी सेंड्रीज घोटाले के मुख्य आरोपी रामकृष्ण मिश्रा का सगा चाचा है।

असलम खान, डीएसपी सीआईडी विभाग रीवा


कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved