हेल्मेट पर हो रही राजनीति, होड़ के बीच पत्रकारों के सिर पर पहना रहे मौत का ताज

Sunday, 16 October 2022

/ by BM Dwivedi

रीवा। ट्राफिक नियमों को लेकर हाईकोर्ट का निर्देश क्या आया सोये हुये सफेदपोश नेताओं की नींद खुल गई। आने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में मीडिया का सहारा लेने के लिए नेताओं के बीच होड़ सी लग गई। एक ओर जहां भाजपा के रीवा विधायक एवं पूर्व मंत्री ने पत्रकारों को हेल्मेट पहनाने का स्वांग रचा तो वहीं दूसरी ओर रीवा के भाजपा विधायक को मात देने कांग्रेस के रीवा महापौर ने  हेल्मेट बांट कर पत्रकारों को रिझाने का आयोजन किया। सूत्रों की मानें तो सत्ता और विपक्ष के जिन नेताओं ने पत्रकारों को हेल्मेट दिये उसका वजन किसी और के कंधे पर जा गिरा। शायद यही वजह है कि पत्रकारों को दिया गया हेल्मेट सिर पर मौत का ताज दिखाई दे रहा है। रीवा विधायक हो या फिर कांग्रेस के महापौर दोनों के बतौर गिफ्ट दिया गया हेल्मेट गुणवत्ताहीन है जिसमें हादसे के दौरान जीवन के सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है।। इस बात की पुष्टि कई दुकानदारों ने ही नहीं अपितु प्रशासनिक अधिकारियों ने भी की। 

इसे भी देखें : ऑपरेशन प्रहार का दिखा असर, उप निरीक्षक दिव्या के हाथ लगी डेढ़ लाख की शराब

रीवा विधायक के कार्यक्रम में यूट्बर हुआ बेइज्जत

महापौर अजय मिश्रा ने भले ही पत्रकारों को लेडीज हेल्मेट पहना दी। शायद यह गलती उनसे न होकर हेल्मेट का ऑडर करने वाले की हो। लेकिन महापौर अजय मिश्रा बाबा ने हेल्मेट वितरण में एक-एक पत्रकारों को दूरभाष पर सूचित कर ससम्मान बुलाया। इतना ही नहीं निगम परिसद के हाल में सभी पत्रकारों को बैठा कर स्वंय महापौर ने सिर पर हेल्मेट डाली। और बकायदा शहर की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुये पत्रकारों के साथ चाय-नाश्ता किया। लगभग सौ पत्रकारों को हेल्मेट पहना कर उनका सम्मान किया। वहीं सत्ता पर रहने वाले पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल के कार्यक्रम में पत्रकारों को बेइज्जती का सामना करना पड़ा। कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने कॉलेज चौराहे पर पत्रकारों को हेल्मेट बांटने का आयोजन किया था। बताया जाता है कि कार्यक्रम में गिनती के ही सीमित हेल्मेट थे। मंशा थी कि सांप भी मर जाये और लाठी भी न टूटे। चंद हेल्मेट लेकर कालेज चौराहे में कार्यक्रम हुआ। बताया जाता है कि हेल्मेट की कमी पडऩे पर कुछ यूटूबरों के हाथों से रीवा विधायक की मौजूदगी में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हेल्मेट छीन लिये। इस बात को लेकर विपक्ष सहित पत्रकारों के बीच जमकर चर्चा हो रही। और लोग रीवा विधायक एवं महापौर द्वारा बांटे गये हेल्मेट कार्यक्रम में मान-सम्मान को लेकर तुलना कर रहे हैं।

कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved