अपने ही जन्मदिन पर भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, जानिए वारदात की वजह

Tuesday, 3 January 2023

/ by BM Dwivedi


सोहागी थाना के दुअरा गांव में हुई वारदात

मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सोहागी गांव के दुआरा गांव में रहने वाले आदिवासी परिवार के घर में रविवार की शाम से ही खुशियों का महौल था। और रहे भी क्यों ने जो उनका लड़का 19 साल की आयु पार कर 20 वें साल में प्रवेश किया। परिवार के लोगों को खाना था और शराब का दौर चल रहा था। रात्रि लगभग 11 बजे खुशियां अचानक मातम में बदल गई। जिस लड़के के जन्म पर जश्न का दौर चल रहा था उसी लड़के ने अपने चाचा का मौत के घाट उतार दिया। चारो ओर हाहाकार और चित्कार उठने लगी। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोप में लड़के को अपने हिरासत में ले ली और शव का पंचनामा तैयार अपने कब्जे में ले लिया। हत्या का अपराध दर्ज कर शव का पीएम करवाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के संबंध में एसडीओपी समरजीत सिंह परिहार ने बताया कि  हत्या के आरोप में रवि कोल पिता सोहन कोल 20 वर्ष निवासी दुअरा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अपने चाचा भागवत प्रसाद कोल पिता विक्रम कोल 40 वर्ष को मौत के घाट उतार दिया। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

इसे भी देखें : हत्या का दोषी पाए जाने पर शातिर बदमाश महबूब उर्फ पेंटर को मिली 20 साल की सजा

छत से दिया धक्का, गले लगी मौत

घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार को आरोपी के जन्मदिन पर पार्टी चल रही थी। कोई कहीं तो कहीं बैठ कर पार्टी का आनंद उठा रहे थे। कुछ लोग छत पर बैठे हुये थे। जहां आरोपी को चाचा भागवत प्रसाद कोल  शराब के नशे में पहुंच गया और जश्न में खलल मचाने लगा। आरोपी ने कई बार अपने चाचा को समझाया लेकिन नशे में धुत चाचा को भतीजे की बात समझ न आई। आखिरकार भतीजे ने गुस्से में आकर चाचा को सीढिय़ों से धकेल दिया। जो लुढ़कते हुये नीचे जा पहुंचा और सिर में गंभीर चोट आ गई। देखते ही देखते चाचा वहां तडफ़ते हुये दम तोड़ दिया। भागवत की मौत से खुशियां मातम में बदल गई। और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved