सोहागी थाना के दुअरा गांव में हुई वारदात
इसे भी देखें : हत्या का दोषी पाए जाने पर शातिर बदमाश महबूब उर्फ पेंटर को मिली 20 साल की सजा
छत से दिया धक्का, गले लगी मौत
घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार को आरोपी के जन्मदिन पर पार्टी चल रही थी। कोई कहीं तो कहीं बैठ कर पार्टी का आनंद उठा रहे थे। कुछ लोग छत पर बैठे हुये थे। जहां आरोपी को चाचा भागवत प्रसाद कोल शराब के नशे में पहुंच गया और जश्न में खलल मचाने लगा। आरोपी ने कई बार अपने चाचा को समझाया लेकिन नशे में धुत चाचा को भतीजे की बात समझ न आई। आखिरकार भतीजे ने गुस्से में आकर चाचा को सीढिय़ों से धकेल दिया। जो लुढ़कते हुये नीचे जा पहुंचा और सिर में गंभीर चोट आ गई। देखते ही देखते चाचा वहां तडफ़ते हुये दम तोड़ दिया। भागवत की मौत से खुशियां मातम में बदल गई। और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
No comments
Post a Comment