मध्य प्रदेश के रीवा शहर में आतंक का पर्याय बने दशहतगर्द महबूब खान उर्फ पेंटर को 20 साल की सजा मिली। शातिर बदमाश महबूब खान को रीवा न्यायालय के मा. नवम अपर सत्र न्यायाधीश देवेंद्र सिंह पाल ने सजा सुनाई। आरोपी को सजा तक पहुंचाने में शासन की ओर से पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक विकास द्विवेदी ने की। अतिरिक्त लोक अभियोजक विकास द्विवेदी ने बताया कि मा. न्यायालय ने प्रकरण में साक्ष्यों एवं गवाहों के बयानात के बाद आरोपी को चंदन द्विवेदी पिता नारायण द्विवेदी निवासी तरहटी की हत्या का दोषी पाया। हत्या किये जाना सिद्ध होने पर मा. न्यायाधीश देवेंद्र सिंह पाल ने आरोपी महबूब खान उर्फ पेंटर पिता याकूब खान 41 वर्ष निवासी तुर्कहा थाना सभापुर जिला सतना हाल तरहटी को 20 साल की कठोर कारावास की सजा एंव दो हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। आरोपी को सजा दिलाने के लिए न्यायालय को 15 गवाहों एवं पुलिस द्वारा एकत्रित साक्ष्य के बारीक परीक्षण से गुजरना पड़ा।
गवाही पलटने के लिए उतार दिया था मौत के घाट
अतिरिक्त लोक अभियोजक विकास द्विवेदी ने बताया कि मृतक चंदन द्विवेदी पिता नारायण द्विवेदी निवासी तरहटी के परिजनों से शातिर बदमाश महबूब खान का विवाद चल रहा था, जो न्यायालय में विचाराधीन था। उक्त मामले में सजा से बचने के लिए मृतक के परिजनों पर लगातार दबाव बना रहा था। गवाही न बदले जाने की स्थिति में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 12 जनवरी 2008 की रात धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए एसजीएमएच ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान ही दूसरे दिन चंदन द्विवेदी की मौत हो गई थी।
पप्पू को हो गई थी सजा, महबूब था फरार
इस प्रकरण में पूर्व हुई सुनवाई में महबूब खान उर्फ पेंटर के साथी अमर शर्मा उर्फ पप्पू को न्यायालय ने पूर्व में ही सजा सुना दी थी। आरोपी महबूब खान उक्त प्रकरण की सुनाई न्यायालय में उपस्थित नहीं था। जिस पर उसके पकड़े जाने पर पुन: फाइल खुली जिसका पन्ना सजा सुनाते हुये बंद कर दिया गया। बताया गया कि आरोपी महबूब खान 2010 में चंदन की हत्या के आरोप में पकड़ा गया था। पांच साल जेल में गुजारने के बाद 2015 में वह जमानत पर रिहा हो गया था।
घात लगाकर हत्या को दिया था अंजाम
बताया गया कि मृतक चंदन द्विवेदी शहर के सेलीब्रेशन होटल में काम करता था। जो प्रतिदिन रात घर वापस लौटता था। इस बात की जानकारी लगाने के बाद आरोपी महबूब खान अपने साथियों के साथ घटना की रात तरहटी मोहल्ले में ही घात लगाकर बैठ गया। जैसे चंदन दिखाई दिया उसे आरोपियों ने घेर लिया और एक के बाद एक धारदार औजार से उस पर वार करने लगे। घटना को देख मोहल्ले में चीख पुकार उठ गई। जिसे सुन कर चंदन के घर के सदस्य भी भागते हुये घटना स्थल पहुंचे। जिनको देख आरोपीगण बाइक में बैठ कर फरार हो गये थे। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश कर दिया था।
No comments
Post a Comment