रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के तहत दूसरी किश्त की राशि महिला हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। इंदौर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिले के शहरी व ग्रामीण निकायों में देखा व सुना गया। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना सेना को शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों के आंखों में खुशी व विश्वास दिख रहा है। 10 तारीख का दिन मध्यप्रदेश के इतिहास में अमर हो गया है क्योंकि यह बहनों के सम्मान, शान स्वावलंबन व सामाजिक जागरूकता का दिन है। जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम रीवा के टाउन हाल में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, नगर पालिक निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने भी लाडली बहनों को संबोधित किया। कार्यक्रम दौरान जिले की 3 लाख 93 हजार 846 लाड़ली बहनों के खाते में योजना की दूसरी किश्त की राशि अंतरित की गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, नगर निगम के पार्षद, महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय, सहायक संचालक आशीष द्विवेदी, परियोजना अधिकारी जीवेन्द्र सिंह, शिवप्रसन्न शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।
लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त मिली, सीएम के कार्यक्रम का हुआ प्रसारण, लाडली बहना सेना को दिलाई गई शपथ
0000000000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment