लाटरी का झांसा देकर एक युवक को बदमाशों ने बनाया साइबर फ्रॉड का शिकार, युवक ने गंवाए रुपए

Tuesday, 11 July 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. लाटरी का झांसा देकर एक युवक को बदमाशों ने साइबर फ्रॉड का शिकार बना लिया। बदमाशों ने पीड़ित से रुपए जमा कराए। जब उसे अपने साथ ठगी की जानकारी हुई तो थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

चोरहटा थाने के भोलगढ़ गांव निवासी राजेश साकेत को मोबाइल फोन कर आरोपी ने 25 लाख रुपए की लाटरी लगने का झांसा दिया था। पीड़ित उनकी बातों में आ गया और आरोपियों को बैंक खाते की जानकारी दे दी। इस दौरान आरोपियों ने बताया कि खाते में लॉक लगा हुआ है और रुपए ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं तो उनके बताए खाते में कुछ पैसे भेजे। पीड़ित ने तीन हजार रुपए खाते में ट्रांसफर कर दिए।

उसके बाद पांच व दस हजार रुपए दो बार और डाले। इसके बाद भी जब खाते का लाक नहीं खुला तो आरोपी और रुपए डालने के लिए बोलने लगे। पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई और उसने रुपए डालने से इनकार कर दिया। उसके बाद आरोपियों का मोबाइल भी बंद हो गया। युवक ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। जांच में शिकायत सही मिलने पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया कि लाटरी के नाम पर युवक को आरोपियों ने फ्रॉड का शिकार बनाया है। साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लाटरी के नाम पर काफी लोग होते हैं शिकार

साइबर सेल प्रभारी वीरेंद्र पटेल ने बताया कि लाटरी के नाम पर काफी लोग फ्रॉड का शिकार होते हैं। आरोपी मोबाइल पर फोन करने के साथ सोशल नेटवर्किंग साइड में मैसेज भेजकर लोगों को फंसाते हैं। बाद उनसे रुपए जमा करवाते हैं। ऐसे लोगों के फेक संदेश से बचने का प्रयास करें और आरोपियों के कहने पर किसी भी तरह का लेनदेन न करें। यह काफी खतरनाक हो सकता है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved