Rewa में सियार और कुत्ता बने काल, ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत, पांच लोग गंभीर रूप से घायल, जानिए पूरी घटना

Thursday, 6 July 2023

/ by BM Dwivedi

 

रीवा. जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। तेज रफ्तार ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की जहां मौत हो गई है वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची है और घटना की जांच में जुट गई। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरावं लठवा टोला निवासी सुनीता कोल पत्नी अमृतलाल कोल (25) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई थी। जिसे परिजन ऑटो से उपचार कराने हनुमना अस्पताल ले जा रहे थे। 

Also Readलक्ष्मणबाग संस्थान में महंत की नियुक्ति पर विवाद के बीच आयोजित होगी धर्म संसद, रायशुमारी के बाद होगा निर्णय

घर से एक किलोमीटर दूर हादसा 

घर से एक किलोमीटर दूर जैसे पहुंचे तो अचानक सियार को दौड़ाते हुए कुत्ता सड़क में आ गया। तेज रफ्तार ऑटो, कुत्ता और सियार से टकराते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में लल्लू कोल (55) की स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ऑटो में सवार सुनीता कोल, अखिलेश कोल, अमृतलाल कोल, गुलाब कली कोल एवं श्यामबती कोल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनको इलाज के लिए मऊगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।  

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved