रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक युवक को सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) में शिकायत कर मदद मांगना महंगा पड़ रहा है। उस पर नगर निगम के अधिकारियों ने दबाव बनाया है कि वह अपनी शिकायत बंद कराए अन्यथा घर पर बुलडोजर चला दिया जाएगा। इस घटना को लेकर युवक ने कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को शिकायत दी है। उसका कहा है कि वह मानसिक रूप से परेशान है। नगर निगम क्षेत्र के जोन क्रमांक 3 के वार्ड १० में रहने वाले अजय सोनी ने बताया कि मोहल्ले में डब्ल्यूबीएम सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी गुणवत्ता ठीक नहीं होने की वजह से सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी। पहले कार्रवाई का आश्वासन देकर शिकायत बंद कर दी गई। कार्रवाई नहीं हुई तो दोबारा शिकायत करने पर उसे घर गिराने का नोटिस थमा दिया गया। युवक का कहना है कि नगर निगम के उपयंत्री एसके गर्ग ने फोन कर उसे लगातार धमकाने का कार्य किया है। साथ ही धमकी दे रहे हैं कि वह इस तरह से शिकायत करेगा तो घर पर बुलडोजर चलवा दिया जाएगा। इस बातचीत का युवक ने आडियो भी शिकायत के साथ सौंपा है।
यदि आरोप सही पाए जाएंगे तो होगी कार्रवाई
वहीं इस मामले में नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन (Municipal Commissioner Sanskriti Jain) ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है। परिषद की बैठक से जुड़ी व्यस्तता के चलते इस पर अभी कोई आदेश जारी नहीं हो पाए हैं। लेकिन जल्दी ही मामले की जांच कराई जाएगी और पता कराया जाएगा कि शिकायतकर्ता ने जो आरोप लगाए हैं वह सत्य हैं अथवा असत्य। यदि आरोप सही पाए जाएंगे तो संबंधित पर कार्रवाई होगी।
No comments
Post a Comment