रीवा. मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी ने रीवा से चुनावी शंखनाद करते हुए भाजपा व कांग्रेस को जन विरोधी बताया। साथ ही एलान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी 230 सीटों पर प्रमुखता से अपनी दावेदारी पेश करेगी। इस दौरान एक ओर जहां प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया वहीं सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पास किए गए। स्थानीय मानस भवन में प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल की अध्यक्षता में आयोजित सपा के प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेशभर से नेता पहुंचे थे। सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की जीत की रणनीति तय की गई और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जन विरोधी भाजपा सरकार को अब उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। इसलिए सभी कार्यकर्ता चुनावी समर के लिए कमर कस लें। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में जंगलराज चल रहा है। हरिजन, आदिवासी व पिछड़ावर्ग के लोग उत्पीडऩ का शिकार हो रहे हैं। वहीं प्रदेशभर से आए सपा पदाधिकारियों ने सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का एलान किया।
Also Read: सीधी के बाद रीवा में अमानवीय कृत्य का वीडियो वायरल, मारपीट कर पहनाई चप्पलों की माला और गांव में घुमाया
इस दौरान सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आम आदमी महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य, शिक्षा व पानी-बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं अन्नदाता कर्ज के बोझ में दबे आत्महत्या करने को मजबूर हैं तथा बेरोजगारी के शिकार युवा पलायन के लिए विवश हैं। नारी उत्पीडऩ के मामले में प्रदेश, देश में अव्वल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत चरितार्थ हो रही है।
Also Read: सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसंख्या में अनुपात में जोड़े जायेंगे महिलाओं के नाम
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महासचिव आरएस यादव, विश्वनाथ मरकाम, इंद्रभान यादव, प्रदेश सचिव शिव प्रताप सिंह बुंदेला, एमडी खान, राम प्रताप यादव, बबलू विश्वकर्मा, संजय सिंह यादव, रीवा जिला अध्यक्ष कमलेन्द्र पाण्डेय, सतना जिला अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह, पन्ना जिला अध्यक्ष दशरथ सिंह यादव, भिंड जिला अध्यक्ष नीरज यादव, नूरूल हसन, अमरेश पटेल, अशोक यादव सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment