Reliance AGM 2023: भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की आज 46वीं सालाना आम बैठक (AGM) हुई। जिसमे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने समूह के बोर्ड में बड़ा बदलाव किया है। पता चला है कि अब ईशा, आकाश और अनंत अंबानी को RIL के निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (board of directors) ने ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (non-executive director) के तौर पर नियुक्ति करने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही अब बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (board of directors) से नीता अंबानी अलग हो जाएंगी।
ऐसे किया गया था कारोबार का बंटवारा
बतादें कि पिछले साल भारत के दिग्गज उद्योगपति (business tycoon) मुकेश अंबानी (66) ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (Reliance Jio Infocomm Limited) का चेयरमैन बनाने का रास्ता साफ कर दिया था। हालांकि, मुकेश अंबानी जियो प्लेटफार्म्स (Jio Platforms) के चेयरमैन बने रहे। बतादें कि इसी के अंतर्गत रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) आती है। वहीँ आकाश की जुड़वां बहन ईशा (31) को रिलायंस की खुदरा इकाई (retail unit) और छोटे पुत्र अनंत को नये ऊर्जा कारोबार (new energy business) के लिये चुना गया।
No comments
Post a Comment