इंडियन ऑयल में नौकरी की भरमार, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन, सैलरी मिलेगी अच्छी

Monday, 28 August 2023

/ by BM Dwivedi

IOCL Recruitment 2023: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) यानी IOCL में नौकरी ढूढ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। IOCL ने 490 अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन (Application) मांगे गए हैं। ये रिक्तियां देशभर में तकनीशियन, ट्रेड अपरेंटिस/अकाउंट्स एक्जीक्यूटिव/ग्रेजुएट अपरेंटिस सहित विभिन्न ट्रेडों और विषयों में उपलब्ध हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 सितंबर 2023 तक IOCL की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

Also Readनीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने पर PM मोदी ने की दिल खोलकर तारीफ, देशभर में जश्न का माहौल

अप्लाई करने के लिए जरूरी योग्यता 

  • ट्रेड अपरेंटिस (fitter) – एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा नियमित पूर्णकालिक 2 वर्षीय ITI (fitter) के साथ मैट्रिक पास
  • ट्रेड अपरेंटिस (electrician)- एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा रेगुलर 2 वर्षीय आईटीआई (electrician) के साथ मैट्रिक पास 
  • ट्रेड अपरेंटिस (electronics mechanic) – एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा रेगुलर 2 वर्षीय ITI (electronics mechanic) के साथ मैट्रिक पास 
  • ट्रेड अपरेंटिस (instrument mechanic) – एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा रेगुलर 2 वर्षीय आईटीआई (instrument mechanic) के साथ मैट्रिक पास
  • ट्रेड अपरेंटिस (machinist) – एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा नियमित पूर्णकालिक 2 वर्षीय आईटीआई (machinist) के साथ मैट्रिक पास
  • तकनीशियन अपरेंटिस (mechanical) – मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का रेगुलर पूर्णकालिक डिप्लोमा 
  • तकनीशियन अपरेंटिस (electrical) – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का रेगुलर पूर्णकालिक डिप्लोमा 
  • अपरेंटिस (instrumentation) -इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में 3 साल का रेगुलर पूर्णकालिक डिप्लोमा 
  • तकनीशियन अपरेंटिस (civil) – सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का नियमित  डिप्लोमा 
  • तकनीशियन अपरेंटिस (Electrical & Electronics) – इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 3 साल का रेगुलर पूर्णकालिक डिप्लोमा 
  • तकनीशियन अपरेंटिस (electronics) – इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 3 साल का रेगुलर पूर्णकालिक डिप्लोमा 
  • ट्रेड अपरेंटिस – अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव/ग्रेजुएट अपरेंटिस (बीबीए/बी.ए/बी. कॉम/बी.एससी.) – किसी भी विषय में नियमित ग्रेजुएट की डिग्री 


यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक

IOCL Bharti 2023 Notification

IOCL Recruitment 2023 अप्लाई करने का Direct Link



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved