एएसआई को सरेराह पिता-पुत्र ने मिलकर पीटा, जान बचाकर भागना हुआ मुश्किल, जानिए क्या है मामला

Monday, 10 October 2022

/ by BM Dwivedi

मऊगंज में अपराधी हुए बेखौफ

मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है। उन्हें पुलिस तक का खौफ नहीं है। कहने को तो यहां एसडीओपी से लेकर एडिशनल एसपी तक बैठते हंै। बावजूद अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। अब तो ये हालात हो गए हैं कि पुलिस को ही अपराधी निशाना बना रहे हैं। मऊगंज थाना में पदस्थ एएसआई नरेश प्रताप सिंह चौहान पर सरेराह हमला कर  आरोपियों ने बलभर पीटा। 

बताया गया है कि शनिवार शाम एएसआई नरेश प्रताप सिंह शासकीय कार्य में थे। वह भाठी रोड स्थित अपने निवास जा रहे थे। लेकिन कमरे के पहले ही आरोपी अमन सिंह और उसके पिता शंकर सिंह ने उन्हें रोक लिया। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही पिता-पुत्र ने उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जान बचाते हुए वो भागकर एक घर में जा घुसे। लेकिन दोनों पर जैसे खून सवार था, पीछा करते हुये वहां भी जा पहुंचे और खूब पीटा। इस दौरान वहां भीड़ को देख पिता-पुत्र पुलिस को गाली बकते हुये वहां से चले गए।

आरोपी हुए भूमिगत

आश्चर्य  है कि भरी बस्ती में एक पुलिस वाले को पीटा गया। वहीं एडिशन एसपी, एसडीओपी सहित पूरा पुलिस अमला बैठा रह गया। घटना की खबर जब तक आला अधिकारियों को लगी, तब तक अपराधी फरार हो गए।

इसे भी देखें : नशे की तलब में जल्लाद बना भाई, बहन का किया बुरा हाल


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved