आशिक संग गुलछर्रे उड़ाते हुए गेस्ट हाउस में मिलीं पापा की परियां, जानिए पुलिस ने कैसे सिखाया सबक

Tuesday, 11 October 2022

/ by BM Dwivedi

 पिता का नाम रोशन करने वाले सपूतों को भी लिया आड़े हाथो

स्कूल-कालेज जाने की बहाने घर से निकल कर अपने प्रेमियों के साथ गुलछर्रे उड़ाने वाली पापा की परियां पुलिस के शिकंजे में जा फंसी। पुलिस को देख आशिक जोड़ो के होश उड़ गये। आनन-फानन कोई दुपट्टे से अपने चेहरे को ढकने का प्रयास कर रहा था तो कोई रूमाल से। कुछ परियां तो गेस्ट हाउस में बिछे बिस्तर के चादर में अपना मुंह छुपा ली। ये नजारा था मध्य प्रदेश के रीवा जिले के एक गेस्ट हाउस का।

दरअसल सेक्स रैकेट के संचालन की सूचना पर पुलिस ने शहर के विंध्या हास्पिटल के सामने संचालित विंध्या गेस्ट हाउस में पुलिस ने दबिश दी थी। इस दौरान उमड़ी भीड़ का फायदा उठाते हुये गेस्ट हाउस संचालक मौके से गायब हो गया। पुलिस ने सभी प्रेमी युगलों के नाम-पता नोट कर उनके परिजनों को सूचित किया। परिजनों के आने पर पुलिस ने एक ओर जहां पापा के हाथों उनकी परियों को सौंपा तो वहीं दूसरी ओर पापा के हाथों उनके नाम रोशन करने वाले सपूतों का भी सौंपा। इतना ही नहीं थाना प्रभारी सिविल लाइन ने परिजनों के सामने प्रेमी युगलों को पढ़ाई में रुचि रखने और भविष्य को उज्जवल निखारने के लिए मेहनत किये जाने की सलाह दी। 

इसे भी देखें :नशे की तलब में जल्लाद बना भाई, बहन का किया बुरा हाल

सेक्स रैकेट चलाये जाने की मिली थी सूचना

बताया गया है कि रीवा के कई होटलों में सैक्स रैकेट का कारोबार होता है। सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि विंध्या गेस्ट हाउस में सैक्स रैकेट का कारोबार लंबे समय हो रहा है। सूचनाकर्ता ने बताया कि गेस्ट हाउस में दलाल के माध्यम से 4 लड़कों को लड़कियां सप्लाई की गई है। सूचना पाते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी पुलिस बल एवं महिला प्रधान आरक्षक के साथ मिलकर गेस्ट हाउस में दबिस दे दी।

इसे भी देखें : एएसआई को सरेराह पिता-पुत्र ने मिलकर पीटा, जान बचाकर भागना हुआ मुश्किल, जानिए क्या है मामला

कॉलेज की छात्राओं के साथ मिले आशिक

पुलिस ने जब दबिश दी तो गेस्ट हाउस के अलग-अलग कमरे में 4 प्रेमी जोड़े मिले। पुलिस के हत्थे लगी युवतियां शहर के अलग-अलग कॉलेजों की छात्रायें निकली। जो अपने प्रेमियों के साथ प्रेमलाप करने गेस्ट हाउस आई थी। पकड़े गये प्रेमी युगलों में एक जोड़ा तो ऐसा भी था जिनकी आपस में शादी होनी निश्चित है। लेकिन शादी के पहले ही एक-दूसरे को नजदीक से समझने घर के बदले गेस्ट हाउस में मुलाकात करना मुनासिब समझा।

इसे भी देखें : सुरक्षा के प्रति दिया अनोखा संदेश, हैलमेट लगाकर सैकड़ों महिलाओं ने किया गरबा नृत्य

गेस्ट हाउस का रजिस्टर खंगाल रही पुलिस

दबिश के दौरान सिविल लाइन पुलिस गेस्ट हाउस का रजिस्टर अपने कब्जे में ले लिया। गेस्ट हाउस में मिले पे्रमी जोड़ो में युवकों के नाम रजिस्टर में इंद्राज थे। पुलिस ने बताया कि रजिस्टर की जांच बारीकी से की जा रही है। जिसमें इस बात पर भी जांच की जायेगी कि गेस्ट हाउस में कोई बदमाश तो नहीं रुकता।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved