पुलिस ने संदेह होने पर ली युवक के पिट्ठू बैग की तलाशी देख कर रह गई दंग, यूपी से लेकर आता था नशे की खेप

Saturday, 1 October 2022

/ by BM Dwivedi

रीवा में घूम-घूम कर नशा प्रेमियों को पहुंचाता था नशे का सामान

रीवा. मेडिकल नशे का चलन रीवा में बहुत है। जिसके चलते यूपी तक के तस्कर रीवा में आकर नशे का अवैध व्यापार करते हैं। एक कहावत है कि सौ दिन सोनार के तो एक दिन लोहार के, ऐसा ही कुछ यूपी के तस्करों के साथ होता है। हनुमना और सोहागी में बैठी पुलिस मेडिकल नशे के सौदागरों पर गिद्ध की भांति नजर लगाये रहती है और जैसे ही उनकी नजर में फंसे तुरंत झपट्टा मार कर सलाखों के पीछे करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। 

सोहागी पुलिस ने गुरुवार की रात फिर यूपी निवासी मेडिकल नशे के सौदागर को धर दबोचा। जो स्कूटी में सवार होकर रीवा की ओर नशीली कफ सिरफ ले कर आ रहा था। सोहागी थाना प्रभारी ने बताया कि घेराबंदी कर मेडिकल नशे के सौदागर मनोज कुमार विश्वकर्मा पिता रवी विश्वकर्मा 27 वर्ष निवासी 270/336 तालाब नवल राय न्यू बैरहना कीडगंज जिला प्रयागराज यूपी को गिरफ्तार किया गया है। सूचना मिली कि यूपी निवासी नशे का सौदागर स्कूटी क्रमांक यूपी 70 इडब्लू 0851 में सवार होकर रीवा की ओर जा रहा है। साथ ही पिट्ठू बैग में नशीली कफ सिरफ भरे हुये है।

इसे भी देखें : डाकू के भाई ने उप स्वास्थ्य केंद्र में किया कब्जा, कांप रहा शिवराज का बुलडोजर

सूचना मिलने पर स्कूटी का पीछा कर सोहागी पहाड़ स्थित अडग़डऩाथ मंदिर के पास दबोच लिया गया। बैग की तलासी लेने पर 105 सीसी नशीली कफ सिरफ बरामद की गई। जिसकी कीमत 14 हजार रुपये आंकी गई। आरोपी ने पूछतांछ के दौरान बताया कि वह यूपी से नशीली कफ सिरफ खरीद कर रीवा में घूम-घूम कर नशा प्रेमियों को बेचा करता था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। 

 कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved