डॉक्टर, मरीज की जगह अस्पताल में लोट रहे अपराधी, बना रहे कच्ची शराब
वीरेंद्र सिंह सेंगर "बबली"
इसे भी देखें : मां अष्टभुजा का दरबार, जहां बलि के बाद पुन: जीवित हो जाता है बकरा, मां के स्वप्न देने पर बनवाया गया था मंदिर
उप स्वास्थ्य केंद्र में बनती है कच्ची शराब
मजे की बात तो यह है कि जिस उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर, नर्स, कंपाउडर को रहना चाहिये उस उप स्वास्थ्य केंद्र में अपराधियों का बसेरा है। चौबिस घंटे वहां कच्ची शराब की भट्ठी सुलगती रहती है। स्थानीय लोगों की मानें तो उप स्वास्थ्य केंद्र से प्रतिदिन 25 लीटर कच्ची शराब की सप्लाई आस-पास के क्षेत्र सहित सीमा पर यूपी तक होती है।
उद्घाटन करने में विधायक भी काट रहे कन्नी
त्योंथर विधानसभा के भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी भी इस बात से वाकिफ है कि पैरा पंचायत के छिवलहिया प्लाट में बने उप स्वास्थ्य केंद्र में खुंखार डाकू मोहित मल्लाह का भाई रोहित मांझी ने कब्जा कर रखा है। पंचायत के सरपंच सहित स्थानीय लोग ने कई बार विधायक से मिलकर नव निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने एंव डॉक्टरों की नियुक्ति करवाये जाने का बात सामने रखी है। लोग बताते हैं कि विधायक उनकी बातें सुनते तो जरुर हैं, लेकिन सुन कर दूसरे कान से बाहर निकाल देते है। एक स्थानीय नेता ने तो विधायक को यहां तक कह डाला कि विधायक जी का रूआब केवल प्रशासनिक अधिकारियों तक ही सीमित है। जब डाकुओं की बात आती है तो उनको सांप सूंघ जाता है।
इसे भी देखें : जिंदगी से निराश हो कर इतनी सी उम्र में मॉडल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मैं खुश नहीं हूं, शांति चाहिए
गिरोह के चार सदस्यों की मौत, शेष कर रहे विचरण
पांच साल पूर्व तराई अंचल में छोटू मल्लाह गिरोह का आतंक था। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग शामिल रहे। लेकिन तत्कालीन आईजी गाजीराम मीणा ने पुलिसिया गणित से छोटू मल्लाह, मोहित मल्लाह, लाला लोहार और छोटू लोहार मारे गये। कोई जहर से मरा तो गिरोह के आपसी गैंगवार से। बताते चले कि मोहित मल्लाह को गिरोह के ही लोगों से ददरी स्थित देवी मंदिर में सिर काट कर चढ़ा दिया था। ये अलग बात है कि चारों डाकुओं की लाशों पर तत्कालीन आईजी सहित पुलिसकर्मियों ने अपना श्रेय लिया था। गिरोह के बचे हुये सदस्य अंजनी मल्लाह, छोटे केवट सहित बृजेंद्र केवट आज भी तराई अंचल में विचरण कर रहे हंै। जिसकी वजह से मोहित मल्लाह के भाई रोहित मांझी के खौफ का जलजला बरकरार है। गौरतलब है कि डाकू बृजेंद्र केवट इन दिनों जेल की हवा खा रहा है। लेकिन जब भी वह जेल से बाहर आता है तो अपराधों का अंजाम देने में कोई गुरेज नहीं करता।
क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी
नव निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र में डकैत का भाई कब्जा किये हुये है, मुझे इस बात की जानकारी नहीं है। भवन का निर्माण कब हुआ यह तो रिकॉड ही देख कर बता पाऊंगा।
डॉ. एनएन मिश्रा, सीएमएचओ
इस आशय की सीएमएचओ लिखित में शिकायत करें। एसडीएम, तहसीलदार उपस्थिति में पुलिस बल भेज कर तुरंत अतिक्रमण हटवा दिया जायेगा। रही बात कच्ची शराब के कारोबार करने का तो संबंधित थाना को जानकारी भेज कर कार्रवाही करवाई जायेगी।
नवनीत भसीन, एसपी रीवा
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment