MP: गुना में भीषण बस हादसा, जिन्दा जले यात्री, शवों की शिनाख्त करना भी हुआ मुश्किल, सीधी में स्कूल बस हुई खाक

Thursday, 28 December 2023

/ by BM Dwivedi

 

रहिये अपडेट, गुना। मध्यप्रदेश के गुना में भीषण बस हादसा हो गया।  जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर आरोन जा रही यात्री बस में बुधवार रात डंपर ने टक्कर मार दी जिससे बस में आग लग गई। हादसे के वक्त बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस दर्दनाक दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई, जिनके शव मिल गए हैं। वहीँ झुलसे 18 यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि बस बिना परमिट गुना-आरोन के बीच चल रही थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।

Read Alsow: MP: अंग्रेजी नहीं आने पर शिक्षिका ने छात्रा के बाल उखाड़े, बेरहमी से की पिटाई, जनसुनवाई में पहुंचे परिजन

तेज रफ़्तार डंपर से टकरा गई
जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता धर्मेंद सिकरवार की सिकरवार बस सर्विस की एमपी-08 पी-0199 बुधवार रात करीब 8 बजे गुना बस स्टैंड से आरोन के लिए रवाना हुई। लगभग पौने 9 बजे जब ड्राइवर दातार बस को दुहाई मंदिर के पास लेकर पहुंचा तभी आगे जा रहे तेज रफ़्तार डंपर से टकरा गई। जिसके बाद  बस में आग लग गई। सूचना मिलने पर गुना से जब तक मदद पहुंची, तबतक हालत काफी ख़राब हो चुके था कई लोग अपनी जान गंवा चुके थे। बस में शवों की शिनाख्त करना भी मुश्किल हो गया।

Read Alsow: MPPSC: पीएससी में रीवा के युवाओं ने फिर लहराया सफलता का परचम, चयनित हुये दर्जनभर से ज्यादा अभ्यर्थी

बिना न परमिट व फिटनेस के दौड़ रही थी भाजपा नेता की बस
भाजपा नेता की सिकरवार बस सर्विस की बस नंबर एमपी-08 पी-0199 का रेकार्ड देखने पर मालूम हुआ कि इसके पास न परमिट है, न फिटनेस और न ही इंश्योरेंस। परिवहन विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, 2008 मॉडल की इस बस का फिटनेस 1 सितंबर, 2015 को ही समाप्त हो चुका है। इंश्योरेंस भी सितंबर 2009 तक का था। साथ ही 2021 के बाद बस का रोड टैक्स भी नहीं जमा किया गया है ।

सीधी में चलती स्कूल बस में भड़की आग
वहीं मध्यप्रदेश के सीधी जिले में भी एक हादसा हो गया। बच्चों को लेने जा रही एसआइटी पब्लिक स्कूल की बस में बुधवार सुबह 8:30 बजे आग भड़क उठी। हादसे के वक्त बस में चार बच्चे थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक बस पूरी तरह से खाक हो चुकी थी। इस बस का भी फिटनेस 2021 में ही समाप्त हो चुका। हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved