रहिये अपडेट रीवा। कन्या महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी छात्राओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि छात्राओं को मिलने वाली सुविधाएं पर्याप्त रूप से नहीं मिल पा रही हैं। जिसकी वजह से आए दिन उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अव्यवस्था के खिलाफ हल्ला बोलते हुये अपनी 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी छात्राओं ने सौंपा। विद्यार्थी परिषद की जीडीसी इकाई अध्यक्ष दिशा मिश्रा के मुताबिक कालेज में सालभर से अधिक समय सें शुद्ध पेय जल की व्यवस्था नहीं है, वाशरूम की सफाई भी नहीं होती। इसके साथ ही फाउंडेशन सहित कई अन्य कक्षाएं हैं भी नहीं लगाई जा रही हैं। प्राचार्य एवं प्रबंधन के दूसरे लोगों से शिकायत करने पर फटकार लगाई जाती है।
सीसीटीवी कैमरे व पुलिस चौकी की मांग
कालेज कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने और पुलिस चौकी की मांग की जा रही है लेकिन प्रबंधन की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कॉलेज परिसर के आसपास लगातार शरारती तत्वों का आना जाना बना रहता है जिससे छात्राओं को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। कालेज कैंपस में केवल एक कंप्यूटर लैब है जिसमें 15 कंप्यूटर हैं जिसमें 500 से भी ज्यादा छात्राओं को सीखने का अवसर नहीं मिल पता। इसके अलावा कॉलेज में कंैटीन, लाइब्रेरी सहित अन्य कई समस्याओं का भी छात्राओं ने उल्लेख किया। इस दौरान अवनी सिंह, सुभाषिनी यादव, अनामिका पांडेय, सौम्या, दीपांजलि, दीप्ति, सुभाष शुक्ला दीप्ति शुक्ला, श्रेया सिंह, उन्नति सिंह, सौम्या तिवारी, शुभांजलि उपाध्याय, आंचल पटेल, सीमा सहित अन्य छात्राएं मौजूद रहीं।
No comments
Post a Comment