रहिये अपडेट, बैतूल। मध्यप्रदेश में शिक्षिका द्वारा प्रताड़ना का मामला सामने आया है। जिले के एक सरकारी स्कूल की शिक्षक ने अंग्रेजी नहीं आने पर छात्रा से मारपीट कर उसके बाल उखाड़ दिए। परिजनों ने इसकी शिकायत मंगलवार को कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में की। परिजनों ने शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की। जिस पर डीपीसी ने जांच के आदेश दिए हैं।
15 दिसंबर की घटना
जानकारी के मुताबिक आमला ब्लॉक के खेड़ली बाजार प्राथमिक स्कूल की यह घटना है। जाया अंग्रेजी नहीं बोल पाने पर चौथी की छात्रा से शिक्षिका पूर्णिमा साहू ने 15 दिसंबर को मारपीट कर बाल उखाड़ दिए। छात्रा के पिता उमेश बामने ने कहा स्कूल में अन्य छात्राओं ने शिक्षक के मारपीट करने की बात कही। मारपीट के बाद से बेटी के सिर में दर्द है। इस मामले में डीपीसी बैैतूल संजय श्रीवास्तव का कहना है कि छात्रा के जिस तरह से बाल उखाड़े हैं, यह गंभीर घटना है। मामले में जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
No comments
Post a Comment