MPPSC: पीएससी में रीवा के युवाओं ने फिर लहराया सफलता का परचम, चयनित हुये दर्जनभर से ज्यादा अभ्यर्थी

Thursday, 28 December 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में एक बार पुन: रीवा जिले के युवाओं ने सफलता का परचम लहराते हुये अपनी प्रतिभा को साबित किया है। जिले से करीब दर्जनभर से अधिक संख्या में युवाओं का चयन हुआ है। जिसमें डिप्टी कलेक्टर से लेकर अन्य कई पदों में यहां के युवा चयनित हुये हैं। MPPSC का परीक्षा का परिणाम जारी होते ही सुबह से सफल हुए लोगों के बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। उनके घर में खुशी का माहौल है। साथ ही बधाई देने वाले लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। साथ ही सफल हुये युवा सोशल मीडिया पर भी छाए हुये हैं। हालांकि वर्ष 2019 में हुई परीक्षा के बाद इस रिजल्ट के लिए अभ्यर्थियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। लेकिन जैसे ही परिणाम जारी हुआ, सफलता हासिल करने वालों में खुशी की लहर छा गई। आइये जानते हैं जिले के उन होनहार युवाओं के बारे में जिन्होंने इस कठिन परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार और जिले का मान बढ़ाया है।-

Read Alsow: Rewa: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यलाय के 11वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने छात्रों को पदक तथा उपाधि प्रदान की

रीवा जिले से इनका हुआ चयन, बनेंगे अफसर

  • भीटा गांव की ज्योती पटेल नायब तहसीलदार बनीं
  • बैकुंठपुर के सुधीर बने आबकारी उप निरीक्षक
  • नादा गांव के सौरभ मिश्रा डिप्टी कलेक्टर बने
  • रीवा में पदस्थ सब इंपेक्टर रोशनी उद्योग विभाग की सहायक प्रबंधक होंगी
  • भरिगवां के आशीष का नायब तहसीलदार पद पर चयन
  • कपसा गांव की कविता सहायक संचालक शिक्षा के लिए चयनित
  • आंचल अग्रवाल, नायब तहसीलदार
  • महिमा पाठक, नायब तहसीलदार
  • विक्रमादित्य पांडेय, आबकारी उपनिरीक्षक
  • शैलजा सिंह, सहायक संचालक उद्योग
  • अनुज बराड़िया, सहकारिता निरीक्षक
  • रविशंकर मिश्रा, सहायक संचालक उद्योग
  • अमित बॢदया, डीएसपी

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved