रहिये अपडेट, रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा का 11वां दीक्षांत समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया। पंडित शंभूनाथ शुक्ल सभागार में आयोजित समारोह में राज्यपाल तथा कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने छात्रों को पदक तथा उपाधि प्रदान की। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय विन्ध्य में शिक्षा की अलख जगा रहा है। शिक्षा ही विकास का आधार है। शिक्षा ही हमें कर्तव्यों का भान कराकर श्रेष्ठ नागरिक बनाती है। दीक्षांत के साथ पढ़ाई पूरी कर जीवन की नई यात्रा में निकलने वाले छात्रों से कहा कि जहां भी जिस हैशियत में रहें अपना काम पूरी निष्ठा के साथ करें। ईमानदारी से किया गया हर कार्य राष्ट्र निर्माण का हिस्सा होता है। जिस दिन यह भाव देश के हर नागरिक में होगा कि वह अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन कर रहा है तब देश फिर से विश्वगुरु बन जाएगा।
रोजगार मूलक पाठ्यक्रम भी संचालित करे
राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा देने के साथ-साथ रोजगार मूलक पाठ्यक्रम भी संचालित करे जिससे युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को नई शिक्षा नीति तथा रोजगार के अवसर देने के लिए कई कार्यक्रम लागू किए हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। सभी युवा समाज और देश के विकास में सहभागी बनें। छात्रों को सीख देते हुए यह भी कहा कि विद्यार्थी का जीवन अनुशासित होना चाहिए। टै्रफिक नियमों का पालन करने के साथ ही बिजली और पानी की बचत करके भी हम देश के विकास में योगदान दे सकते हैं। अंत में यह भी कहा कि बड़ी से बड़ी सफलता पाने के बाद भी माता-पिता की सेवा करना न भूलें। समाज और राष्ट्र को नहीं भूलना।
No comments
Post a Comment