परिजनों ने कहा कि कुलदेवी ने सपने में आकर दिया बच्चे को जीवित करने का वरदान
मध्यप्रदेश के रीवा से हैरान कर देने वाला मामला आया है। यहां पर करीब एक महीने पूर्व मर चुके चार साल के बच्चे को फिर से जीवित करने की कोशिश चल रही है। इसके लिए परिजनों द्वारा कुल देवी के मंदिर में भजन-कीर्तन और पूजा पाठ किया जा रहा है। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हैं। बताया गया है कि कुलदेवी ने सपने में आकर बच्चे को जीवित करने का वारदान दिया है।बताया गया है कि रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के भीटी गांव के रहने वाले आदिवासी परिवार के बच्चे की करीब एक महीने पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। संजय गांधी अस्पताल रीवा में उसका इजाल चल रहा था। यहीं उपचार के दौरान उसकी में मौत हो गई थी। मौत के बाद शव को दफना दिया गया था। कुछ दिनों बाद परिवारजनों ने दावा किया कि देवी माता ने सपने में आकर उनके पुत्र को जीवित करने का वरदान दिया है। जिसके बाद गांव से 20 किलोमीटर दूर सगरा थाना क्षेत्र के बक्छेरा गांव में स्थित कुलदेवी की मंदिर में पहुंच कर परिजन भजन-कीर्तन करने लगे। दवा किया गया है कि यही कुल देवी ने सपने में आकर वरदान दिया था। कुलदेवी ने सपने में आकर कहा कि जिस स्थान पर बच्चे को दफनाया है, वहां की मिट्टी लाओ। दावा यह भी किया गया है कि वहां मिट्टी लाने के बाद उसे माता के चरणों में रखने पर वह फूल में परिवर्तित हो गई। उसके बाद वह फूल हड्डी के टुकड़े में बदल गई। जिसे टोकरी में ढककर रखा गया है। परिजन दावा कर रहे हैं कि जल्द ही हड्डियों में जान आ जाएगी और बच्चा जिन्दा हो जाएगा।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment