विकास यात्रा को बदनाम करने का मंसूबा! जनपद अध्यक्ष के पति ने सवाल उठाने पर की मारपीट, दर्ज हुई एफआईआर

Friday, 10 February 2023

/ by BM Dwivedi

मामला नईगढ़ी जनपद के ग्राम चिल्ल का

रीवा. इन दिनों रीवा जिला सहित प्रदेश में सरकार द्वारा विकास यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें उसके कार्यकाल में जनहित में किये गये विकास कार्यो का लेखा जोखा जनता तक पहुंचाया जा रहा है। लेकिन कांग्रेसी विकास यात्रा को बदनाम करने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल में गंगेव जनपद में विकास यात्रा निकले के पूर्व जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी ने काला झंडा दिखाते हुये विकास यात्रा को विनाश यात्रा का नाम दिया और जब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली तो पत्रकारवार्ता में अपनी सफाई देते हुये नजर आने लगे। इसी प्रकार नईगढ़ी जनपद क्षेत्र में भी विकास यात्रा निकाली जा रही है जो बुधवार को जनपद क्षेत्र के चिल्ल ग्राम पंचायत गई हुई थी। विकास यात्रा में जनपद अध्यक्ष नईगढ़ी ममता तिवारी के पति कुंज बिहारी तिवारी शामिल रहे। विकास यात्रा जब चिल्ल चौराहा पहुंची तो ग्राम डाड़ी कला वार्ड क्रमांक 12 निवासी अंकित कुमार मिश्रा पिता दयानंद मिश्रा ने कुंज बिहारी तिवारी द्वारा किये गये वादे को याद दिलाते हुये कहा कि आपके द्वारा आज तक मेरे भांजे के ऑपरेशन में कोई मदद नहीं की गई और न ही हैंड पंप लगवाया। बस क्या था मांछी मांगे खता..., इतना सुनते ही जनपद अध्यक्ष के पति कुंज बिहारी तिवारी विकास यात्रा के दौरान ही फरियाद कर रहे अमित कुमार मिश्रा को अश्लील गालियां देते हुये मारपीट करने लगे। पुत्र को पिटते देख पिता दयानंद मिश्रा भीड़ को चीरते हुये कुंज बिहारी तिवारी से आरजू मिन्नत करने लगे परंतु कुंज बिहारी पर तो जैसे पत्नी के जनपद अध्यक्ष होने का घमंड सवार था और विकास यात्रा को बदनाम करने का मंसूबा। पिता दयानंद मिश्रा के साथ भी मारपीट को अंजाम दे डाला। इस बीच वहां मौजूद चिल्ल ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच दयाशंकर मिश्रा ने बीच-बचाव किया, तब जाकर मामला शांत हुआ और कुंज बिहारी तिवारी का गुस्सा सातवें पारे से उतर कर नीचे आया। पीडि़त पिता पुत्र ने घटना की शिकायत नईगढ़ी थाना में दर्ज करवाई। थाना प्रभारी नईगढ़ी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि जनपद अध्यक्ष नईगढ़ी के पति कुंज बिहारी तिवारी के विरुद्ध मारपीट किये जाने का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। 

यह भी देखें : पूर्व विधायक अभय मिश्रा को संगठन मंत्री ने थमाया पत्र, नहीं बजायें अपनी डफली अपना राग

कहीं सोची समझी साजिश तो नहीं?

गंगेव पुलिस चौकी में जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी के विरुद्ध विकास यात्रा को रोके जाने एंव काला झंडा दिखाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध हुआ। तब एफआईआर वापस लिये जाने के लिए शासन-प्रशासन को चेतावनी देने गंगेव जनपद अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता आहुत की। पत्रकारवार्ता में जनपद अध्यक्ष नईगढ़ी ममता तिवारी के पति कुंज बिहारी भी शामिल रहे, जो अपने को अगस्त क्रांति के संयोजक होने की बात करते हुये पत्रकारवार्ता में कहा था कि शासन द्वारा निकाली गई विकास यात्रा पर आने वाला खर्च जनपद के खाते से नहीं होना चाहिये इस पर नजर रखने की जरुरत है। साथ ही विकास यात्रा के संबंध में विरोध जाहिर करते अन्य मुद्दों पर चर्चा की। नईगढ़ी जनपद के ग्राम चिल्ल में विकास यात्रा के दौरान मारपीट किये जाने पर लोग यह सोचने पर मजबूर हो रहे है कि कहीं सरकार की विकास यात्रा को बदनाम करने के लिए जनपद अध्यक्ष के पति कुंज बिहारी तिवारी की कोई सोची समझी साजिश तो नहीं? यहां सवाल यह उठता है कि शासन की विकास यात्रा जनपद अध्यक्ष के पति कुंज बिहारी तिवारी किस हैसियत से शामिल रहे?

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved