Rewa-Mirzapur Railway Line: रीवा-मिर्जापुर रेल लाइन के निर्माण कार्य में आयेगी रफ्तार, जानिये क्या होगा रूट

Sunday, 28 July 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा. बहुप्रतीक्षित रीवा-मिर्जापुर रेल लाइन की मांग लोकसभा में उठाई गई है। रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने बजट सत्र में बहस दौरान चर्चा में भाग लेते हुए रीवा-मिर्जापुर रेल लाइन निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की। सांसद मिश्रा ने बताया कि उनकी मांग पर छह वर्ष पूर्व रीवा से मिर्जापुर 171 किमी रेल लाइन परियोजना के लिए लगभग 800 करोड़ की लागत से सर्वे व डीपीआर के लिए राशि स्वीकृत की गई थी। साथ ही डीपीआर भी तैयार किया गया था लेकिन आज दिनांक तक रेल लाइन का काम शुरू नहीं हो सका। है। 

इसे भी पढ़ें : Rewa News: मां और दो बहनों के सामने भाई ने की थी मासूम की हत्या, जानिये किस बात को छिपाने किया ये कृत्य

बजट के चलते रुका कार्य
सांसद ने बताया कि प्रदेश में सिंगरौली पावर हब के रूप में तो रीवा-सतना सीमेंट हब के रूप में विकसित हो रहा है। इन्हें जोड़ने के लिए रीवा-मिर्जापुर वाया हनुमना रेलवे लाइन का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसका डीपीआर भी तैयार हो गया था, लेकिन बजट की स्वीकृति नहीं होने के कारण कोई कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सदन के माध्यम से वह रेलवे मंत्री से मांग करते हैं कि रीवा-मिर्जापुर वाया हनुमना रेलवे लाइन का कार्य अतिशीघ्र शुरू कराये जाने का निर्देश दें। 

इसे भी पढ़ें : Rewa News: शुभकामना अपार्टमेंट में पुलिस की दबिश, 2400 शीशी नशीली कफ सिरप जप्त

अभी तक इन कार्यों को मिली गति
पिछले दस साल में रीवा रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के साथ ही टू लेन विद्युतीकरण, रीवा-सिंगरौली रेल परियोजना को गति व गोविंदगढ़ तक स्टेशन निर्माण के साथ ही पटरी बिछाने का काम हुआ है। साथ ही रीवा रेलवे स्टेशन से ट्रेनों की संख्या भी दोगुनी हो गई हैं। उनमें रीवा-मुंबई, रीवा-इतवारी सहित अन्य महत्वूपर्ण टे्रनों का संचालन हुआ है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved